Home छत्तीसगढ़ कार्यालय सहायक आयुक्त राज्यकर द्वारा अधिवक्ता एवं सीए की बैठक संपन्न

कार्यालय सहायक आयुक्त राज्यकर द्वारा अधिवक्ता एवं सीए की बैठक संपन्न

10
0

राजनांदगांव। कार्यालय सहायक आयुक्त राज्यकर द्वारा अधिवक्ता एवं सीए की बैठक में संभागीय उपायुक्त राज्यकर राम नरेश चौहान ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राजनांदगांव वृत को एसजीएसटी संग्रहण का लक्ष्य 139.22 करोड़ प्राप्त हुआ है। कर संग्रहण में वृद्धि पर चर्चा कर सुझाव लिये एवं बार एवं बेंच मिलकर दिये लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु मिलकर कार्य करने की अपील किये। इस पर अधिवक्ता एवं सीए ने राजनांदगांव वृत में कर संग्रहण को लेकर विस्तृत चर्चा किये। टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल किशोर साहू, सचिव सीए सुमित चौरसिया, आईसीएआई भिलाई ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष सीए प्रफुल्ल कोठारी, सीए सुरेश गांधी, सीएमए शुभम भंसाली द्वारा जीएसटी एवं जीएसटी पोर्टल में आने वाली कठिनाई, व्यापारियों करदाता को होने व्यवहारिक दिक्कतों के संबंध में सहायक आयुक्त राज्यकर श्रीमती कविता ठाकुर को अवगत कराया, जिस पर सहायक आयुक्त श्रीमती कविता ठाकुर द्वारा त्वरित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष प्रकाश सांखला, शिवकुमार चौरसिया, हरीश जैन, महेश प्रसाद शर्मा, भागवत साहू, मनमोहन साहू, सुधीर राठी, राहुल जैन, भरत लिल्हारे, पुष्पा रामटेके, यशवंत देशमुख, लक्ष्मीकांत साहू, हिरेन्द्र देवांगन, अक्षय सांखला, मंयक शर्मा, गोविंद सिंहानी, पंकज गंगवानी, लोकेश अग्रवाल, येनेश्वर सिंह, पवन मिश्रा सहित बड़ी संख्या सीए एवं अधिवक्ता सहित अतिरिक्त सहायक आयुक्त लेख राम बंजारी, राज्यकर अधिकारी पंकज श्रीरंगें उपस्थित हुये। बैठक का संचालन वरिष्ट कार्यालय सहायक राज्यकर अविनाश साहू ने किया।