Home छत्तीसगढ़ यादव समाज के प्रतिनिधियों ने मंत्री डॉ. डहरिया का जताया आभार और...

यादव समाज के प्रतिनिधियों ने मंत्री डॉ. डहरिया का जताया आभार और पहनाई खुमरी

75
0

रायपुर, 16 मार्च 2021

यादव कोसरिया समाज के प्रांताध्यक्ष श्री राधेलाल यादव सहित समाज के अन्य सदस्यों ने आज नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया से उनके कार्यालय में मुलाकात कर मंत्री डॉ.डहरिया के प्रति आभार व्यक्त किया।  समाज के लोगों ने इस अवसर पर मंत्री जी को समाज में प्रतिष्ठा की पहचान खुमरी पहनाई और सजावटी डंडे, गुलदस्ता भेंट किए। श्री राधेलाल यादव ने बताया कि मंत्री डॉ डहरिया के द्वारा आरंग विधानसभा में करोड़ों रुपए के विकास कार्य पूर्ण कराए गए हैं। हमारे  ग्राम कोरासी में भी यादव समाज के लिए भवन दिया गया है। जिसमें सामाजिक गतिविधियां सम्पन्न होती है। उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा की। मुलाकात के दौरान मंत्री डॉ. डहरिया ने सभी समाज के लोगों को हरसंभव सहयोग करने की बात कहीं है। इस अवसर पर श्री कोमल साहू, खम्हन यादव, ललित यादव, मंगलू यादव, खिलेश्वर यादव आदि उपस्थित थे।