Home छत्तीसगढ़ विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों ने कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को...

विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों ने कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

3
0

बालोद. छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक एवं केसमग्र शिक्षक फेडरेशन बालोद के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र हरमुख के नेतृत्व में शिक्षकों की विभिन्न मांगों व समस्याओं को लेकर शुक्रवार  को कलेक्टर  व जिला शिक्षा अधिकारी बालोद से मुलाकात कर चर्चा किए जिला शिक्षा अधिकारी  ने भी शिक्षकों की सभी मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनने के पश्चात तत्काल इन सभी मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
> शिक्षकों की मांगों में जिले में प्रधानपाठक के रिक्त पदों पर अतिशीघ्र पदोन्नति दिया जाए, चुनाव ड्यूटी का मानदेय अन्य जिलों की भांति ही समान रूप से व अतिशीघ्र दिया जाए, अनुसूचित क्षेत्र के लिए विशेष अर्जित अवकाश का आदेश जारी किया जाए, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति छात्रावासों एवं विद्यालयों में अनुसूचित क्षेत्र के शिक्षकों को पदोन्नति दिया जाए,  चुनाव ड्यूटी वापसी के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने वाले शिक्षक श्री सुनील भंडारी को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान किया जाए, डौण्डी ब्लाक के कुछ शिक्षकों का गृह भाड़ा भत्ता रोका गया है उसे बहाल किया जाए, उच्च वर्ग शिक्षकों के रिक्त पद की जानकारी उपलब्ध कराई जाए, परीक्षा अनुमति आदेश सभी को ब्लाक मुख्यालय में ही व समय पर उपलब्ध कराया जाए, क्योंकि अलग-अलग विश्वविद्यालयों में परीक्षा का टाइम टेबल अलग-अलग होता है। भीषण गर्मी को देखते हुए 16 मार्च से एक पाली स्कूल का समय सुबह 07:30 बजे से किया जाए। एक अप्रैल 2024 की स्थिति में वरिष्ठता सूची जारी किया जाए।
ज्ञापन सौंपने  जिलाध्यक्ष देवेन्द्र हरमुख के साथ साथ जिला उपाध्यक्ष एलेन्द्र यादव, बालोद ब्लाक अध्यक्ष खिलानंद साहू, गुण्डरदेही ब्लाक अध्यक्ष छबिलाल साहू,डौण्डी ब्लाक अध्यक्ष प्रहलाद कोसमार्य, बालोद ब्लाक उपाध्यक्ष संदीप दुबे, मीडिया प्रभारी हेमंत देशमुख,शिव कुमार चौरके, नकुल एलेन्द्र, कुमार संभव देवांगन,योगेश पवार,जाहिरुद्दीन कुरैशी, जयनारायण यादव,ए. रमेश, चोवाराम ठाकुर, अनिल वर्मा, देवव्रत रक्षित, मणिशंकर तिवारी आदि उपस्थित थे।