सेलूद. अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयुष्मान आरोग्य मन्दिर सेलूद में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आरएचओ फीमेल,सीएचओ, मितानीन प्रेरक आदि का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप सेक्टर सेलूद की प्रभारी वंदना शर्मा उपस्थित रही कार्यक्रम की अध्यक्षता आरएस शांडिल्य ने की तथा विशेष अतिथि के रूप में अमरीका देशलहरे उपस्थित रही।सम्मान समारोह मे सर्वप्रथम सेक्टर सेलूद के प्रभारी वंदना शर्मा ने वर्तमान समय में समाज एवं देश मे महिलाओं एवं बेटियों की अग्रणी भूमिका पर विचार रखे उन्होंने कहा कि महिलाएं आज प्रत्येक क्षेत्र में अपने कार्यकुशलता तथा कार्यक्षमता के दम पर निरंतर आगे बढ़ रही हैं एवं परिवार ,समाज एवं देश का नाम रोशन कर रही है। कार्यक्रम का संचालन खेलेंद्र कुर्रे ने तथा आभार प्रदर्शन बसंत साहू ने किया इस अवसर पर सेक्टर सेलूद की प्रभारी वंदना शर्मा ,आरएस शांडिल्य एवं अमरीका देशलहरे सेक्टर पर्यवेक्षक,सीएचओ जॉयसी , आरएचओ खेलेंद्र कुर्रे, बसंत साहू, तालसिंह ठाकुर,बिष्णु देवांगन, मधु साहू,प्रीति वर्मा ,पूजा बंजारे ,वंदना चौधरी, संतोषी देवांगन,मनोरमा बंछोर,मितानीन प्रेरक धनेश्वरी साहू,ओलेश्वरी साहू,हंसा कुलदीप आदि उपस्थित रहे ।