Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस के न्याय योजना के सामने धाराशाही हो गया भाजपाई अन्याय :...

कांग्रेस के न्याय योजना के सामने धाराशाही हो गया भाजपाई अन्याय : गिरीश देवांगन

12
0

राजनांदगांव। लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के निर्वाचन अभिकर्ता गिरीश देवांगन ने मतदान दिवस के दिन जिस प्रकार से प्रातः 5 बजे से लगातार बूथों में निरीक्षण करते कार्यकर्ताओं मतदाताओं से कुशल क्षेम जानने के बाद एवं जिस प्रकार से लोकतंत्र के महापर्व में महिलाओं ने अपनी बढ़-चढ़कर सहभागिता प्रदर्शित की है, इससे यह साबित हो गया है कि भाजपा के अन्याय को कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय योजना ने धराशाही कर दिया है, उसी प्रकार युवाओं में जो जोश देखने को मिला, उससे यह पर परिलक्षित हुआ कि युवा न्याय के सामने मोदी सरकार की बेरोजगारी रूपी अन्याय पस्त हो गई है। किसान-मजदूर में मतदान में भाग लेकर यह संदेश दे दिया है कि महंगाई, गरीबी का दंश देने वाली 10 वर्षीय भाजपा को इस चुनाव में उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया था, उसे मतदान के रूप में पूरा किया जा चुका है। अब वह दिन दूर नहीं है, जब 4 जून को परिणाम आएंगे, तो बीजेपी चारों खाने चित होगी और भारतीय लोकतंत्र में इंडिया गठबंधन रूपी न्याय की जीत होगी, क्योंकि व्यापारी वर्गों द्वारा इस चुनाव में केंद्र सरकार द्वारा दी गई जीएसटी की मार और पूंजीपति अधिनायक वाद के विरोध में लामबंद होकर मतदान किया गया है। सर्वहारा वर्ग ने देश में भाजपा की कुंती के कारण जो अराजकता की स्थिति निर्मित हुई है और भाजपा पार्टी न होकर व्यक्ति का मुखौटा बन गया है, जिसे भी आम जनता भाजपा से मोह भंग हो गया है और तो और छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर कैबिनेट में पहला निर्णय लेने के बाद उसे निर्णय पर अमल न कर सकने वाली रिमोट कंट्रोल की सहायता सरकार के खिलाफ भी आम जनता ने खुलकर मतदान किया है। भूपेश बघेल ने 5 सालों में छत्तीसगढ़ की संस्कृति, समृद्धि, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम किया, जो ग्रामीण क्षेत्रों में स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा था, जिसके चलते भूपेश बघेल ऐतिहासिक मतों से जीत का रिकॉर्ड बनाएंगे, वहीं 15 वर्षीय निष्कि्रय भाजपा के सांसदों के दंश से भी राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र की जनता मुक्त होगी। अंत में मतदान में भाग लेने वाले सभी मतदाताओं का निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों का आभार भी व्यक्त किया है।