Home अन्य सारंगढ़ स्थित गुजराती टाइल्स के दुकान मालिक ने किया तिरंगा झंडा...

सारंगढ़ स्थित गुजराती टाइल्स के दुकान मालिक ने किया तिरंगा झंडा को अपमानित

20
0

सारंगढ़ योगेश कुर्रे:  सारंगढ़ नगर की बहुचर्चित गुजरात टाईल्स की दुकान भारत देश की शान तिरंगे झंडे की अपमान किया जा रहा है विगत दिनों से गुजरात टाईल्स दुकान के छत पर भारत के प्रतीक तिरंगा झंडा को लहरा रहा है लेकिन बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि गुजरात टाईल्स के मालिक को अपने ही देश की झंडा का सम्मान करना नहीं आता,तिरंगा झंडा का रंग पूरी तरह से उतर चुका है और साथ ही झंडा फट चुकी है उसके बाद भी तिरंगा का फहराता हुआ फटे पुराने स्थिति में चढा हुआ है सारंगढ़ जैसे जगहों पर एक दुकानदार तिरंगा का अपमान खुलेआम कर रहा है ना तो उन्हे किसी प्रकार का तिरंगे कि सम्मान कि चिंता है और ना ही देश के प्रतीक की मान रखा जा रहा है गुजरात टाईल्स के मालिक के अन्दर नहीं है देश की मान सम्मान रखने भावना ,जबकि ध्वज संहिता में कहा गया है कि तिरंगा का हमेशा सम्मान होना है तिरंगा झंडा चढ़ाते वक्त और उतारते वक्त सम्मान के साथ उरता जाएगा इतना ही नहीं ध्वज संहिता मे ये भी लिखा गया है कि पुराना डिसकलर या फटा हो तो उसे सम्मान के साथ उतारा जाएगा लेकिन गुजरात टाईल्स के मालिक अपने आप को भारत का सबसे बड़ा आदमी मानते है जिनके सामने देश की ध्वज संहिता भी कोई मायने नहीं रखता और बेखौफ होकर फटे पुराने स्थिति में तिरंगा का अपमान कर रहा है ऐसे व्यापारी के ऊपर ध्वज संहिता व तिरंगा झंडा का अपमान करने की कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।।