Home अन्य छातागढ़ मोहलाई स्तिथ प्राचीन शिव मंदिर जा रही सैकड़ो शिवभक्तों की कांवड़...

छातागढ़ मोहलाई स्तिथ प्राचीन शिव मंदिर जा रही सैकड़ो शिवभक्तों की कांवड़ यात्रा का सत्तीचौरा में किया गया स्वागत

4
0

 दुर्ग  : सावन के पांचवे सोमवार के अवसर पर दुर्ग जिले की जीवनदायिनी शिवनाथ नदी से जल लेकर पवित्र धाम छातागढ़ मोहलाई में स्तिथ भगवान भोलेनाथ जी की प्राचीन मंदिर तक आज बोलबम क्वारियां परिवार, गंजपारा दुर्ग द्वारा कांवड़ यात्रा निकाली गयी, गंजपारा वासियों एवं जन समर्पण सेवा सँस्था के सदस्यों ने कांवड़ यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत किया..
गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बोलबम क्वारियां परिवार, गंजपारा द्वारा शिवनाथ नदी दुर्ग से छातागढ़ मोहलाई तक कांवड़ यात्रा निकाली गयी, शिवनाथ नदी से प्रारंभ होकर सत्तीचौरा पहुँची कांवड़ यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया, गंजपारा वासियों एवं जन समर्पण सेवा सँस्था के सदस्यों के द्वारा स्वागत के लिए बहुत आकर्षित एवं व्यवस्थित की गयी, जिसमें सबसे पहले सभी कांवड़ियों के कांवड़ को उचित स्टैंड बना कर रखवाया गया, फिर सत्तीचौरा में स्तिथ बाबा भोलेनाथ जी की मन्दिर में कांवड़ियों द्वारा अपने कावंड़ से आधा जल चढ़ाया गया,
कांवड़ यात्रा में 200 से अधिक शिवभक्तों ने कांवड़ उठाई सत्तीचौरा में विश्राम की पूरी व्यवस्था की गयी थी जिसमें सभी कांवड़ियों ने 10 मिनट का विश्राम लिया और डीजे की धुन में नाचते रहे, पूरा गंजपारा शिवमग्न हो गया, आम जनता, गंजपारा वासी एवं सभी कांवड़िया सत्तीचौरा में बहुत देर तक झूमते रहे,
गंजपारा वासियों एवं जन समर्पण सेवा सँस्था द्वारा सभी कांवड़ियों के लिए फलाहार, पानी, फ्रूटी जूस की व्यवस्था की गई थी, सभी कांवड़ियों ने व्यवस्था की बहुत तारीफ की ओर आगे बढे..
आधा जल सत्तीचौरा में बाबा भोलेनाथ जी को चढ़ाने के पश्चात सभी शिवभक्त कांवड़िया पैदल कांवड़ लेकर छातागढ़ मोहलाई रवाना हुए जहाँ सभी ने प्राचीन शिव मंदिर में जल चढ़ाया, ततपश्चात कांवड़ यात्रा की आयोजक गंजपारा बोलबम कावंरिया परिवार, दुर्ग द्वारा सभी शिवभक्तों के लिए प्रसादी की व्यवस्था की गयी..
सत्तीचौरा में कांवड़ यात्रा के स्वागत में जन समर्पण सेवा सँस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी एवं राजेश शर्मा, सुंदर गुप्ता, नवल अग्रवाल, गुड्डू कश्यप, सुरेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, पिंकी गुप्ता, ललित शर्मा, राजू पुरोहित ईशान शर्मा, राहुल शर्मा, आशीष मेश्राम, प्रकाश कश्यप, सोनल सेन, आकाश राजपूत, दीपक ढीमर, नितेश, तरुण, बिरजू यादव, मनोज श्रीवास्तव, प्रकाश सिन्हा, गोपाल शर्मा, महेश गुप्ता, विक्की शर्मा, एवं सैकड़ो शिवभक्त उपस्थित थे..