Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा : विधानसभा – गुण्डरदेही, जिला –...

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा : विधानसभा – गुण्डरदेही, जिला – बालोद

17
0
  • ग्राम बेलौदी से सतमरा और सतमरा से अरमरीकला तक और ग्राम सतमरा से डांडेसरा मार्ग की मरम्मत करवाई जाएगी।
  • ग्राम बेलौदी माईनर सिंचाई जलाशय का गहरीकरण एवं सफ़ाई करवाएंगे।
  • गुण्डरदेही में पुलिस के सब डिविजनल ऑफिसर एसडीओपी का पद बनाकर पोस्टिंग की जाएगी तथा ग्राम हल्दी में नई पुलिस चौकी प्रारंभ की जाएगी।
  • ग्राम भाठागांव में संचालित नेहरू उच्चतर माध्यमिक शाला को और ग्राम पैरी में संचालित श्रीराम विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक शाला को सरकारी स्कूल बनाया जाएगा।
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही एवं अर्जुंदा हेतु नवीन भवन का निर्माण किया जाएगा।
  • नगर पंचायत अर्जुंदा में प्रतीक्षा बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा।
  • गुंडरदेही विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य गांवों में देवगुड़ी निर्माण हेतु 50 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे।
  • जिला सहकारी केंद्रीय ग्रामीण बैंक का एटीएम गांव भाठागांव, हल्दी, कुरदी एवं मोदीपाट में खोला जाएगा।
  • मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ग्रामीणों की मांग पर क्षेत्र में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा प्रारंभ करने की घोषणा की।
  • मुख्यमंत्री ने ग्राम भाठागांव से रनचिरई और रनचिरई से जामगांव तक सड़क मरम्मत कराने की भी घोषणा की।
  • ग्राम जेवरतला में बिजली वितरण कार्यालय की स्थापना की जायेगी।
  • जेवरतला में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खोली जायेगी।
  • हड़गहन जलाशय का सौंदर्यीकरण किया जायेगा और इसे पर्यटन स्थल रूप में विकसित किया जायेगा।
  • डौंडीलोहारा ब्लॉक के आदिवासी बहुल गांवों में 20 देवगुड़ी निर्माण के लिये 50 लाख रूपये दिये जायेंगे।
  • ग्राम पिनकापार में प्रयास विद्यालय की स्थापना की जायेगी।
  • डौंडीलोहारा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पसौद से झिटिया होते हुए केंवट नवागांव तक सड़क का निर्माण किया जायेगा ।
  • संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद की मांग पर मुख्यमंत्री ने खामबाट में विद्युत सब स्टेशन की घोषणा भी की।
  • अधिवक्ता संघ गुंडरदेही की मांग पर मुख्यमंत्री ने पुस्तकालय के लिए 5 लाख रुपये तथा बैठक के लिए भवन की स्वीकृति दी।
  • मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों की मांग पर मुख्यमंत्री ने समाजिक भवन के लिए 10 लाख रुपये स्वीकृत किए।
  • मरार पटेल समाज के भवन विस्तार के लिए 15 लाख रुपये की स्वीकृति दी।
  • सोनकर समाज के भवन निर्माण हेतु 20 लाख की घोषणा।