Home देश RBI की बड़ी कार्रवाई, 5 NBFC का लाइसेंस रद्द, जानिए वजह

RBI की बड़ी कार्रवाई, 5 NBFC का लाइसेंस रद्द, जानिए वजह

39
0

भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (RBI) ने एक बार फिर बड़ा एक्शन लिया है. डिजिटल लेंडिंग ऑपरेशन में आउटसोर्सिंग और फेयर प्रेक्टिसेज कोड से संबंधित मानदंडों के उल्लंघन को लेकर 5 नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) का सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन (COR) रद्द कर दिया है.

केंद्रीय बैंक ने बुधवार को बताया कि यूएमबी सिक्योरिटीज लिमिटेड, अनाश्री फिनवेस्ट, चड्ढा फाइनेंस, एलेक्सी ट्रैकॉन और झुरिया फाइनेंशियल सर्विसेज का सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया है. आरबीआई ने कहा, ‘‘पांच एनबीएफसी के सीओआर को तीसरे पक्ष के ऐप के माध्यम से किए गए अपने डिजिटल लेंडिंग ऑपरेशन में आउटसोर्सिंग और फेयर प्रैक्टिस कोड पर रेगुलेटर के गाइडलाइंस के उल्लंघन के कारण रद्द कर दिया गया है.’’

नियमों के उल्लंघन का है मामला
केंद्रीय बैंक ने कहा कि ये कंपनियां अत्यधिक ब्याज वसूलने पर रोक से संबंधित मौजूदा नियमों का भी पालन नहीं कर रही थीं और कर्ज वसूली के लिए ग्राहकों को परेशान कर रही थीं.