Home व्यापार भारी गहमागहमी के बीच भिलाई में हुआ चेम्बर्स ऑफ कामर्स का चुनाव….....

भारी गहमागहमी के बीच भिलाई में हुआ चेम्बर्स ऑफ कामर्स का चुनाव….. अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेश अग्रवाल एवं चुनाव अधिकारी में हुआ हुआ तू तू मै, मै

214
0

भारी गहमागहमी के बीच भिलाई में हुआ चेम्बर्स ऑफ कामर्स का चुनाव
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेश अग्रवाल एवं चुनाव अधिकारी में हुआ हुआ तू तू मै, मै
भिलाई। छत्त्ीसगढ चेम्बर्स ऑफ कामर्स का चुनाव पूरे प्रदेश सहित दुर्ग भिलाई में भी आज सेक्टर 6 स्थित अग्रसेन भवन में कोविड के नियमों का पूरा पालन करते हुए सम्पन्न हुआ। सभी मतदाओं ने मास्क लकाकर  तथा हाथें को सेनेटाईज्ड कर मतदान किया।  जिसमें दो लोगों केंद्रीय और स्थानीय टीम को चुनाव अधिकारी बनाया गया था जिसमें केन्द्रीय टीम में रायपुर के शिवराज भंसाली इनके साथ 12 लोग तथा स्थानीय टीम भिलाई में देवेन्द्र सिंह भाटिया, गिरीश बंसल, मनमोहन अग्रवाल, बंशी अग्रवाल सहित अन्य लोग थे। यह चुनाव सुबह 10 बजे से शाम 5 तक मतदान दुर्ग-भिलाई एवं बेमेतरा के चेम्बर्स ऑफ कामर्स के सदस्यों (व्यापाररियो) ने स्वफूर्त मतदान किया। इस मतदान में एक व्यक्ति फर्जी आईडी लेकर अंदर प्रवेश किया था जिसे स्थानीय टीम ने पकड़कर उसे बाहर किया। वहीं अग्रसेन चौक के भीतर प्रवेश द्वार के योगेश अग्रवाल एवं उनके समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ था, जिसकों केन्द्रीय चुनाव अधिकारी शिवराज भंसाली ने सौ मीटर की दूरी की बात कहकर हटाने का प्रयास किया जिस पर भंसाली एवं योगेश अग्रवाल में जमकर बहस हो गई। श्री भंसाली ने कहा कि मैं तुमसे डरने वाला नही हूं। नियम कानून सबके लिए बराबर है। तमतमाये योगेश को व्यापारी एवं भाजपा नेता प्रमोद अग्रवाल व उनके समर्थकों ने योगेश अग्रवाल को अपने काबू में करते हुए अन्यत्र स्थान ले गये। वहीं खुर्सीपार निवासी सीरिश अग्रवाल और भूषण अग्रवाल के बीच भी उत्तम गोलछा की इनोवा कार में लगे हुए जय व्यापार पैनल के बेनर फाड़े जाने को लेकर विवाद हो गया। पुलिस व स्थानीय गार्ड कीमदद से देर शाम तक इस चुनाव को संपन्न कराया गया जिसमें हैवी ट्रांस्पोर्ट कंपनी के डायरेक्टर इन्द्रजीत सिंह उर्फ छोटू भैयय़ा सहित बड़ी संख्या में चेम्बर्स ऑफ कामर्स के सदस्यों ने वोट दिये। यहां पर टोटल मतदाता 31 सौ थे एवं 160 बूथ बनाये गये थे। हर बूथ में 2 सौ लोग मतदान करने की व्यवस्था थी। प्रवेश द्वार और बाहर जाने का रास्ता भी अलग अलग बनाया गया था। गेट पर आधारकार्ड व चेम्बर्स द्वारा प्रदत्त अधिकृत प्रर्ची देखने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा था,जिसको ंलेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई कि प्रचार के दौरान लोगों की फोटो और लोगो वाले कार्ड प्रवेश द्वार तक दिख रहे थे, उस पर भी चुनावी टीम ने प्रतिबंध लगाया। मनेन्द्र गढ और धमतरी में चुनाव पहले ही संपन्न हो गया था लेकिन दुर्ग भिलाई में आज चुनाव हुआ। इन सभी जगहों की मतपेटिया रायपुर स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवा दिया गया। 21 मार्च को मतगणना रायपुर में होगा। समाचार लिखे जाने तक भिलाई में  दोपहर तीन बजे तक भिलाई के 1192, दुर्ग के 762 एवं बेमेतरा के 89 व्यापरियों ने मतदान किया। कुल समाचार लिखे जाने तक 2043 यानि 65 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे। यहां यह भी जानकारी दी गई मतदाताओं की संख्या 1986 भिलाई  के दुर्ग के 1000 तो बेमेतरा के 164 कुल मतदाता थे।  वहीं कल राजनांदगांव में, 17 को रायगढ एवं 20 मार्च को बिलासपुर मे ंमतदान होगा। इस चुनाव में दिव्यांग व्यपारियों ने भी अपने वोटडाले।
उत्साही व्यापारी अजय भसीन ने कहा कि हमने व्यापारियों के हित मे ंकाफी काम किये है, काम बोलता है कि हम जितेंगे।
वहीं अमर परवानी ने कहा कि व्यापारियों ने हमे खड़ा किया है, हमने व्यापारियेां के लिए काफी काम किया है, जीत हमारी तय है।
योगेश अग्रवाल ने कहा कि लगातार व्यापारियों के बीच में हमने जनसंपर्क किया है, हमें व्यपारियों पर पूर्ण भरोसा है। 80 प्रतिशत वोट हमारे पैनल को मिलेगा हम जीत के प्रति पूर्ण आश्वस्त है।
जय व्यापार पैनल, व्यापारी एकता पैनल के स्टॉल जगह जगह लगे हुए थे। प्रत्याशी अपने मतदाताओं को पूण्र समय रिझाने मे लगे हुए थे। जिनमें प्रमुश रूप से श्री चंदसुदरानी अग्रवाल, मदनजैन, पवन बडज़ात्या, प्रहलाद रूंगटा, संजय रूंगटा, मोहम्मद अली हिरानी, महापौर धीरज बाकलीवाल,  पंकज सेट़ठी, दिलीप केशरवानी, राहुल भोषले, तेजस, भूषण अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
हाईटेक हास्पिटल द्वारा किया गया व्यपारियों का शुगर बीपी चेक
आज छत्त्ीसगढ चेम्बर्स ऑफ कामर्स के चुनाव के दौरान हाईटेक हॉस्पिटल के चिकित्सों एवं स्टाफ ने सभी व्यापारियों का शूगर एवं बीपी का नि:शुल्क चेक किये।