बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 इस बार धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है। इस बार कुछ ऐसा होने वाला है, जो आजतक नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इस शो के लिए पहले प्रतियोगी का नाम सामने आ चुका है, जिनके बारे में जान आप हैरान हो जाएंगे। आइए जानते हैं इस कंटेस्टेंट के बारे में।
इंसानों से भी आगे है ये कंटेस्टेंट
‘बिग बॉस 19’ में इस बार कुछ बिल्कुल अनोखा होने वाला है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस शो की पहली कंटेस्टेंट का नाम फाइनल हो चुका है, जिसका नाता भारत से नहीं बल्कि यूएई से है। ‘बिग बॉस 19’ में इस बार यूएई की एआई रोबोट डॉल ‘हबूबू’ आने वाली है, जो बिग बॉस के घर में प्रतियोगियों में से एक के रूप में प्रवेश करेगी। ऐसा पहली बार होगा, जब इंसानों से परे कोई चीज इंसानों के बीच समय बिताएगा।
कौन है हबूबू?
हबूबू कोई साधारण रोबोट नहीं है। यूएई में डिजाइन की गई यह रोबोट अपनी अनोखी विशेषताओं, भावनात्मक बुद्धिमत्ता और हिंदी सहित सात भाषाओं में बातचीत करने के लिए जानी जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि ये सभी प्रकार के कार्यों में सक्षम है।
कब आ रहा बिग बॉस 19?
सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला बिग बॉस का 19वां सीजना अगस्त महीने में आने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक इसका आधिकारिक एलान नहीं हुआ है। इस नए सीजन के लिए कई सेलेब्स का नाम सामने आया, लेकिन किसी पर आधिकारिक मुहर नहीं लगी है।