Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बेहतर मौका! इस विभाग में निकली भर्ती,...

छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बेहतर मौका! इस विभाग में निकली भर्ती, फटाफट करें ऑनलाइन आवेदन

2
0

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, अटल नगर नवा रायपुर के द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार छत्तीसगढ़ के अधीनस्थ जिला स्तरीय फार्मासिस्ट ग्रेड 2 के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती निकाली गई है।

इसके लिए छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र vyapamcg.cgstate.gov.in पर आमंत्रित किया गया है। यह आवेदन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के वेबसाइट पर आमंत्रित किए गए हैं। आपको बता दें कि यह भर्ती छत्तीसगढ़ के चार जिलों में की जाएगी। इस भर्ती में 10 पदों को भरा जाएगा।

उक्त पदों की जिलेवार रिक्त पदों की संख्या, आरक्षण वार जानकारी, परीक्षा पद्धति, नियम व शर्तें, परीक्षा पाठ्यक्रम तथा परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की विधि, परीक्षा शुल्क भुगतान की विधि तथा परीक्षा संचालन संबंधी समस्त जानकारी, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर देखा जा सकता है। इसके साथ ही आप इस खबर की पूरी जानकारी नीचे अपलोड किए गए पीडीएफ पर भी देख सकते हैं।