Home छत्तीसगढ़ देश प्रेम और राष्ट्रीय भावना के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई

देश प्रेम और राष्ट्रीय भावना के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई

8
0

बसना- आपरेशन सिंदूर की सफलता पर छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत कुदारीबाहरा में ग्राम पंचायत कुदारीबाहरा के सरपंच प्रफुल्ल साव के नेतृत्व में देश प्रेम और राष्ट्रीय भावना के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई ।
जिसमें प्राथमिक शाला,पूर्व माध्यमिक शाला एवं शासकीय हाई स्कूल कुदारीबाहरा के छात्र, छात्राओं, शिक्षक,एवं ग्राम के गणमान्य नागरिकों द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया एवं देश भक्ति नारा लगाते हुए गाँव की गलियों में भ्रमण किया गया । भ्रमण के पश्चात सरपंच द्वारा सभी के लिए प्रसाद का व्यवस्था किया था । सभी को प्रसाद वितरण किया गया एवं शाला में शिक्षक समस्या पर भी व्याख्याता गजानन भोई द्वारा विचार रखा गया हाई स्कूल में मुख्य विषय गणित एवं हिंदी का व्याख्याता का पद रिक्त है जिसके लिए सरपंच एवं शाला विकास समिति के सदस्यों द्वारा शीघ्र पदस्थापना हेतु जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी से संपर्क किया जा रहा उन्होंने ऐसी बताई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कुदारीबाहरा के सरपंच प्रफुल्ल साव, महेश साव, गोपी साव, राखी साव,जगजीवन मांझी, श्रीमती सुकमोती साव, भावेश साव, गोवर्धन कैवर्त शिक्षक गजानन भोई, पद्मिनी ठाकुर, महेश बाघ, लोकनाथ साव, बृजलाल यादव,क्षीरसागर साव, वीरसिंह नाग, पूर्व सरपंच सहदेव चौहान एवं ग्राम सचिव बरिहा उपस्थित थे।