बसना – बसना विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला छोटेटेमरी में शासन के आदेशानुसार आपरेशन सिंदूर अभियान के अंतर्गत देशभक्ति से ओतप्रोत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जो भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को प्रदर्शित और प्रोत्साहित करती है।शासकीय प्राथमिक शाला छोटेटेमरी में प्रधान पाठक गफ्फार खान के नेतृत्व में विद्यालय परिसर से तिरंगा यात्रा निकाली गई । सभी बच्चे, पालक,समिति सदस्य और विद्यालय के कर्मचारी हाथी में तिरंगा पकड़कर जोश और उत्साह के साथ भारत माता की जय,तिरंगे झंडे की जय,
इकलाब जिंदाबाद, एक बनेंगे नेक बनेंगे आदि नारों के साथ गांव में तिरंगा यात्रा पूरी की गई। तिरंगा यात्रा से वापस विद्यालय आने पर हमारे वीर शहीदों के श्रद्धांजलि के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
इस कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष विरेंद्र साव, सुभाषिनी साव, गोकुल जगत, पुर्णचंद भोई, शाहिद हुसैन,धोबा प्रधान, परमानंद कश्यप, सरवर हुसैन विद्यालय की शिक्षिका प्रीतम पटेल, तंजू साव उपस्थित थे।
उक्त जानकारी गफ्फार खान प्रधान पाठक गफ्फार खान प्रधान पाठक ने दी है।