छुरिया। ग्राम पंचायत रंगीटोला का उपसरपंच का निर्वाचन संपन्न हुआ। जिसमे चंद्रशेखर जादौन उपसरपंच ग्राम पंचायत रंगीटोला पद पर निर्वाचित हुए। शनिवार को कार्यालय रंगीटोला में उपसरपंच का आम निर्देशन प्राप्त हुआ निर्वाचन किया गया जिसमें चन्द्र शेखर जादौन, यशोदा बाई ने फार्म भरा चुनाव सम्पन्न होने के बाद चन्द्रशेखर जादौन को 9 मत प्राप्त हुआ वहीं यशोदा बाई को 3 मत प्राप्त हुआ और चन्द्रशेखर जादौन उपसरपंच निर्वाचित हुए इस प्रक्रिया में निर्वाचन पिठादीन अधिकारी कन्हैया दास साहू, सहायक अधिकारी भारतीय सिन्हा, सचिव चिन्ताराम स्वेता, रोजगार सहायिका शीला सिन्हा, पटवारी पूरषोत्तम नेताम उपस्थित रहे।