Home छत्तीसगढ़ महापुरूषों की जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए मुस्लिम समाज से शमसुल आलम

महापुरूषों की जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए मुस्लिम समाज से शमसुल आलम

21
0

राजनांदगांव। स्टेशन पर वार्ड में बाबा गुरू घासीदास जयंती, सावित्रीबाई फुले जयंती, फातिमा शेख जयंती, स्वामी विवेकानंद जयंती के समारोह में अतिथि के रूप में मुस्लिम समाज से जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल आलम शामिल हुए तथा सभा को संबोधित किया।
शमसुल आलम ने कहा, बाबा गुरू घासीदास जी ने मनखे-मनखे एक समान की बात कही थी, बाबा साहब आंबेडकर ने कहा था कि शिक्षा उस शेरनी का दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा, इसलिए शिक्षा जरूरी है। पूर्व देश की पहली महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले जी व फातिमा शेख जी ने मिलकर नारी शिक्षा की आधार शीला रखी, उसी प्रकार हमें भी आज सामाजिक भेदभाव, जाती-पाती को दूर कर महिलाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाना है, उसके लिए बेहतर प्रयास करना और जल्द ही शिव शंकर गौर भाई और टीम के साथ ऐसे स्कूल खोलने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें बच्चों को बिना किसी जाती-पाती, भेदभाव के मुफ्त शिक्षा मुहैय्या कराई जा सके। साथ ही लोगों का समर्थन भी मांगा।
इस अवसर पर जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसूल आलम के साथ समाजसेवी व बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष शिव शंकर गौर, कुणाल सिंग, ऋषभ रामटेके सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।