Home छत्तीसगढ़ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से मधु भुनेश्वर सिंह बघेल ने ठोकी...

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से मधु भुनेश्वर सिंह बघेल ने ठोकी ताल

5
0

राजनांदगांव। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण की प्रक्रिया होते ही दावेदारों ने तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस से क्षेत्र क्रमांक 1 से जिला पंचायत सदस्य के लिए मधु बघेल अपने दावेदारी प्रस्तुत की है। मधु बघेल डोंगरगढ़ पूर्व विधायक भुनेश्वर सिंह बघेल की धर्मपत्नी है।
पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल अपने विधायक रहते हुवे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-1 में अरबों रूपयों का विकास कार्य कराए है। चाहे घुमका-पटेवा उच्च पुल हो या गृह ग्राम तक नहर लाइनिंग हो या भवन, नाली, सीसी गाँव-गाँव में विकास कार्य कराए है, जिनके कारण 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को लाभ मिला। मधु भुनेश्वर सिंह बघेल को पूरे क्षेत्र में सामाजिक कार्यो के लिए जाने जाते है। विधायक कार्यकाल के दौरान महिलाओं के संपर्क में रहकर हर सुख-दुख में साथ रही है। मधु भुनेश्वर बघेल गाँव-गाँव में सक्रिय व मिलनसार के रूप में जाने जाते है। मधु भुनेश्वर बघेल की जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 से उनकी कांग्रेस से दावेदारी प्रमुख मानी जा रही है, अगर कांग्रेस पार्टी अधिकृत करती है, यह क्षेत्र कांग्रेस के झोली में जाना तय माना जा रहा है।