Home छत्तीसगढ़ गणेशोत्सव के अवसर पर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

गणेशोत्सव के अवसर पर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

4
0
सरायपाली. समीपस्थ ग्राम बड़ेपंधी में गणेशोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत भजन संध्या बैठकी कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें आमंत्रित कलाकारों ने सुमधुर भजन की मनमोहक प्रस्तुति दी। गांव की अधिष्ठात्री देवी मां पूर्णमासी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। बड़ेपंधी कीर्तन पार्टी के कलाकारों ने गीत के माध्यम से मातृ वंदना, गुरु वंदना, स्वागत गान सहित पुष्पहार व तिलक लगाकर समस्त कलाकारों का स्वागत किया। तत्पश्चात क्रमशः शत्रुघ्न प्रधान, संजय प्रधान बड़ेपंधी, गुरु सुधीर भोई जालपाली, शिव प्रसाद भुए चोरगिंडोला, बलिष्ठ सांड धानबसा, सरिता बेहरा, निकिता बेहरा बूड़ामाल, दिनेश सा पीपलीपाली, दीप्तिमयी साहू रेमता, नवीन भुए भालूपतरा, राकेश भूए भूलियाडीह ने अपनी प्रस्तुति में गणेश वंदना,मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, योगिराज श्रीकृष्ण, राधा-कृष्ण संयोग वियोग श्रृंगार , जगन्नाथ व कालिया, निमाई सन्यास के सुमधुर गीतों सहित अपनी वादन व नृत्य कला से उपस्थित जनसमुदाय में भक्ति रस का संचार किया। उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त ग्रामवासियों का महत्व पूर्ण योगदान रहा।कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में कीर्तन प्रेमी श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित थे।