Home छत्तीसगढ़ संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक

संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक

11
0

दुर्ग। संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन संकुल केन्द्र महकाकला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात में मां वीणावादिनी के पूजा अर्चना संकुल प्राचार्य घनश्याम सिंह साहू एवं प्रधानाचार्य पूर्व मा. शाला महकाकला श्रीमती गायत्री वर्मा एवं ग्राम प्रमुख श्रीमती साधना केशव वर्मा एवं जनप्रतिनिधि के कर कमलों द्वारा हुआ।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार कोई बच्चा शाला त्यागी न हो सके जिसके अनुसार 12 बिंदुओं पर चर्चा किया गया.।जिसमें मेरा कोना ,छात्र दिनचर्या ,बच्चे क्या सीखें,बच्चे बेझिझक बोलेगा, अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, बस्ता रहित शनिवार, नेवता भोजन व विभिन्न डीजीटल प्लेटफार्म पर चर्चा घनश्याम सिंह साहू ,संकुल समन्वयक अश्विनी साहू,श्रीमती अंजुम खानम,प्रधानाचार्य रोहित गायकवाड़, सुजित नारंग,व्याख्याता द्वय Ÿबी.के.साहू ,नागेश देशमुख व धर्मजीत देवांगन, इत्यादि शिक्षकों ने अपना उद्बबोधन दिया। इस बीच पूर्व मा. शाला महकाकला एनएनएमएसई में लगातार दो वर्षों में बच्चों का चयन होने के कारण विकासखंड स्तर पर माध्यमिक शाला के शिक्षक धर्मजीत देवांगन को प्रस्शति पत्र से सम्मानित किया गया एवं उल्लास कार्यक्रम के तहत असाक्षरो को साक्षर बनाने का शपथ लिया गया। मंच संचालन तेजराम कामडिय़ा ,आभार प्रदर्शन श्रीमती गायत्री वर्मा ने किया। इस अवसर पर शिक्षाविद् शिवकुमार वर्मा शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में केशव वर्मा (विधिक सलाहकार), श्रीमती हेमन साहू, श्रीमती देवश्री ठाकुर, लक्ष्मण यादव, (विधायक प्रतिनिधि), किशन भारती (सरपंच), भोजराम यादव (उप सरपंच) हलधर यादव,स्वास्थ्य कार्यकर्ता, शिक्षिका गण श्रीमती सैनी सन्नी,रितु सोयेत्रा,शैलू वर्मा, शमिम अख्तर ,सीमा पोरते एवं परेवाडीह,महकाकला व मुड़पार के समस्त पालकों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।