राजनांदगांव। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुजीत दत्ता (बापी) ने छत्तीसगढ़ 2024-25 के बजट पर अपने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विष्णु देव साय सरकार का पहला बजट राजनांदगांव जिले को निराश करने वाला है। यहां के लिए सरकारी उद्योग की दरकार थी, जो इस बजट को देखने सुनने से पूरी नहीं हुई है। अविभाजित राजनंदगांव जिले के हिसाब से देखें तो केजीजी और और एमसी जिले के लिए भी कोई पिटारा नहीं खोला गया है। झुनझुना पकड़ने वाली बात हुई है। रामलला दर्शन योजना में भी करोड़ों रुपए का प्रधान किया गया है, उसमें भी निश्चित तौर से इसका लाभ संघ और भाजपा के लोगों और उनके परिवारों को मिलेगा, जो जनता की पैसे की बर्बादी होगी। भेदभाव नहीं किया जाता तब तो ठीक है। श्री दत्ता ने आगे कहा कि भाजपा सरकार का बजट इसलिए भरोसे की काबिल नहीं है। क्योंकि यहां की जनता ने देख लिया है कि चुनावी घोषणा पत्र में एक मुश्त 3100 रुपए देने की बात कही गई थी जो नहीं दी गई है। महतारी वंदन योजना में सभी विवाहित महिलाओं को 1000 रुपये महीना देने की बात कही गई थी, इन दोनों ही घोषणा पत्रों में भाजपा का झूठ जग जाहिर करता है कि अपने लच्छेदार बजट प्रावधानों को घोषणाओं को पूरा नहीं कर पाएगी, चाहे तो भाजपा के नेता इसको नोट कर ले।