Home छत्तीसगढ़ बजट आम जनता की अपेक्षा और उम्मीदों के विपरीत घोर निराशाजनक :...

बजट आम जनता की अपेक्षा और उम्मीदों के विपरीत घोर निराशाजनक : आफताब अहमद

13
0

राजनांदगांव। विष्णुदेव साय सरकार के प्रथम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए युवक कांग्रेस के जिला महासचिव आफताब अहमद ने कहा है कि साय सरकार का पहला बजट आम जनता की अपेक्षा और उम्मीदों के विपरीत घोर निराशाजनक है। न इसमें युवाओं के रोजगार के संदर्भ में कोई रोड मैप दिख रहा हैए न ही महंगाई से निपटने कोई ठोस रणनीति है। युवक कांग्रेस के जिला महासचिव आफताब अहमद ने कहा है कि एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया था, लेकिन बजट में नई नौकरियों के लिए कोई प्रावधान ही नहीं हैं। उल्टे बेरोजगारी भत्ता की राशि खा गए। कॉलेज जाने वाले छात्रों से वादा था यात्रा भत्ता देने का जिसके लिए कोई बजट प्रावधान नहीं है। 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा करने वाले भाजपाई गैस सब्सिडी के लिए एक रुपए का भी बजट प्रावधान नहीं कर पाए हैं। युवक कांग्रेस के जिला महासचिव आफताब अहमद ने कहा है कि बजट एक साल के लिए होता है, लेकिन झांसा 2047 तक का? छत्तीसगढ़ में प्रस्तुत आज का बजट अभिभाषण पूरी तरह भाजपा के चुनावी जुमलों की तरह ही था। झूठ और लफ्फाजी के कसीदे पढ़े गए।