Home छत्तीसगढ़ कमला कॉलेज के गृहविज्ञान विभाग द्वारा ललित कला प्रतियोगिता का आयोजन

कमला कॉलेज के गृहविज्ञान विभाग द्वारा ललित कला प्रतियोगिता का आयोजन

8
0

राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव में गृहविज्ञान विभाग द्वारा प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा के मार्गदर्शन में 20 दिसंबर 2023 को ललित कला प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे रंगोली, मेहंदी केश सज्जा, गिफ्ट पैकिंग, वेस्ट एंड बेस्ट, ग्रिटिंग कार्ड, पूजा की थाली इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की सभी संकाय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसके अंतर्गत गिफ्ट पैकिंग में प्रथम स्थान उन्नति रामटेके बीए होम सांइस तृतीय वर्ष, वेस्ट एंड बेस्ट में प्रथम स्थान मिली कोरी बीएससी होम सांइस प्रथम वर्ष, ग्रिटिंग कार्ड में प्रथम स्थान एकता तेम्बुरकर बीए प्रथम वर्ष, हेयर स्टाईल में प्रथम स्थान एकता तेम्बुरकर बीए प्रथम वर्ष, पूजा की थाली में प्रथम स्थान मिरल मुंदरा बी. कॉम प्रथम वर्ष, मेहंदी में प्रथम स्थान पलक मेहर बी. कॉम प्रथम वर्ष, रंगोली में प्रथम स्थान देवहूती बीएससी होम सांइस द्वितीय वर्ष रही।
निर्णायकगण के रूप में डॉ. ओपी गुप्ता, डॉ. एचके गरचा, डॉ. जीपी रात्रे, डॉ सुषमा तिवारी, डॉ. केके द्विवेदी, डॉ. निवेदिता ए. लाल, डॉ. बृजबाला उइके, श्रीमती रामकुमारी धुर्वा, डा. युगेश्वरी साहू, श्रीमती नंदनी चन्द्रवंशी, डॉ. दुर्गा शर्मा, श्रीमती शैलजा तिवारी, करूणा वर्मा उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक संचालन डॉ. रेनु त्रिपाठी, डॉ. अर्चना खरे, कु. गीता साहू, श्रीमती शानवी, कु. प्रिया तलरेजा के द्वारा किया गया। साथ ही महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों का सहयोग रहा।