Home छत्तीसगढ़ कमला कॉलेज के वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान

कमला कॉलेज के वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान

6
0

राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव में प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा के मार्गदर्शन में एवं वनस्पति शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक अमरनाथ निषाद के कुशल निर्देशन में अतिथि व्याख्यान का आयोजन विगत दिनों किया गया, जिसमें विषय विशेषज्ञ के रूप में भिलाई महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भिलाई के वनस्पति शास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ. ज्योति बख्शी ने माइक्रोस्पोरोजेनेसिस पर व्याख्यान दिया। डॉ. बख्शी ने छात्राओं को सर्वप्रथम पुष्प के विकास के बारे में विस्तार से बताया गया। फुलों के अंदर पाये जाने वाले विभिन्न संरचनाओं में पुंकेसर का विकास एवं उनके प्रकार पर विस्तृत व्याख्यान दिया। इस व्याख्यान में महाविद्यालय के एमएससी वनस्पति शास्त्र के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की समस्त छात्राएं लाभान्वित हुई। कार्यक्रम में अमरनाथ निषाद, डॉ. चेतना गुप्ता, श्रीमती मंजूषा साहू, सुश्री अपर्णा तिवारी उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन डॉ. गुप्ता ने किया।