Home छत्तीसगढ़ विधायक भुनेश्वर ने खोला विकास कार्यों का पिटारा, डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र को...

विधायक भुनेश्वर ने खोला विकास कार्यों का पिटारा, डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र को मिला करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

77
0

राजनांदगांव। अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं विधायक डोंगरगढ़ भुनेश्वर बघेल ने मुख्यमंत्री के मंशानुरूप अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से विधानसभा क्षेत्र डोंगरगढ़ मे करोड़ों के विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान किये है।
विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश साहू ने बताया कि अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से डोंगरगढ़ विधानसभा में करोड़ों के कार्य स्वीकृति प्रदान किये गए है, जिसमें विकासखंड खैरागढ़ मे ग्राम पंचायत प्रकाशपुर में नाली निर्माण कार्य वार्ड नंबर 9, 10, 11 में 5 लाख ग्राम पंचायत बेंद्रीडीह के आश्रित ग्राम जंगलपुर में सीसी रोड हेतु 5 लाख, बिचारपुर के तिलाई भाट में सामुदायिक भवन हेतु 5 लाख, ग्राम पंचायत विचारपुर में जैतखाम सौंदर्यीकरण हेतु 3 लाख, ग्राम पंचायत मरकामटोला मे सीसी रोड निर्माण हेतु 3 लाख, ग्राम पंचायत सिंगारपुर मंच निर्माण हेतु 2 लाख, ग्राम पंचायत बढ़ईटोला ग्राम घानीखुटा में सतनाम भवन में आहता का निर्माण हेतु 3 लाख, ग्राम पंचायत मुहडबरी मे सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख, ग्राम पंचायत आमदनी में सामुदायिक भवन हेतु 6.50 लाख, ग्राम पंचायत तुलसीपुर, ग्राम छछानपरी में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख, ग्राम पंचायत अचानकपुर-नवागांव ग्राम चांदगढी में सीसी रोड हेतु 5 लाख, ग्राम पंचायत पचपेड़ी में सामुदायिक भवन हेतु 5 लाख, ग्राम पंचायत जुरलाकला ग्राम रीवागहन में जैतखाम निर्माण हेतु 2 लाख, आहता निर्माण कार्य सतनाम भवन में 3 लाख, ग्राम पंचायत पाडादाह में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख, ग्राम पंचायत घोटिया ग्राम खुर्सीपार में जैत खाम निर्माण हेतु 2 लाख, ग्राम पंचायत ठेलकाडीह में सतनाम भवन के पास शेड निर्माण हेतु 8 लाख, गुरु बालक दास की मूर्ति हेतु 1 लाख, मिनीमाता मूर्ति में शेड निर्माण हेतु 2 लाख, ग्राम पंचायत बढ़ईटोला में साइकिल स्टैंड निर्माण स्कूल परिसर में 4 लाख शामिल है।
वहीं विकासखंड डोंगरगढ़ के शिवपुरी में सतनाम भवन के पास शेड निर्माण कार्य एवं चेकर टाइल्स हेतु 10 लाख, नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ में वार्ड नंबर 8 में जोड़ा जैतखाम निर्माण हेतु 3 लाख, बधियाटोला वार्ड में सामुदायिक भवन हेतु 6.50 लाख, इंदिरा नगर वार्ड नंबर 5 में पुस्तकालय हेतु भवन निर्माण 5 लाख, नागसेन बुद्ध विहार परिसर के सौंदर्यीकरण हेतु 25 लाख, ग्राम पंचायत कोलेंद्रा में जोड़ा जैतखाम एवं मंच निर्माण हेतु 4 लाख, ग्राम पंचायत भैंसरा के कटली में चेकर टाइल्स कार्य हेतु 3 लाख, सीसी रोड निर्माण कार्य वार्ड नंबर 15 में 8 लाख, ग्राम पंचायत सलोनी ग्राम छपरा में सीसी रोड हेतु 4 लाख, ग्राम पंचायत कुसमी के बड़े कुसमी में सीसी रोड हेतु 4 लाख, ग्राम पंचायत ढारा में सीसी रोड हेतु 5 लाख, ग्राम मोहारा बसंतपुर में जैतखाम सौंदरीकरण हेतु 2 लाख, ग्राम पंचायत देवकट्टा में सीसी रोड निर्माण हेतु 10 लाख, सामुदायिक व निर्माण हेतु 6.50 लाख, ग्राम पंचायत मुड़िया तेंदुभाट में मंच निर्माण हेतु 2 लाख, ग्राम पंचायत बेलगांव में अंबेडकर भवन जिरणोधार कार्य 3 लाख शामिल है।
वहीं राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत बोटेपार में सीसी रोड निर्माण कार्य 5 लाख, ग्राम पंचायत बरबसपुर में मिनीमाता मूर्ति स्थापना कार्य 2.25 लाख, बरबसपुर में सामुदायिक भवन हेतु 15 लाख, ग्राम पं जुर्लाखुर्द के खपरी चमार में सामुदायिक भवन हेतु 6.50 लाख, ग्राम पंचायत खैरा ब के ग्राम भटगांव में मिनीमाता मूर्ति स्थापना हेतु 2 लाख, ग्राम पंचायत खैरा ब में सामुदायिक भवन हेतु 6.50 लाख, ग्राम पं पदुमतरा में सामुदायिक भवन निर्माण महिला क्लस्टर हेतु 20 लाख रुपए, मिनीमाता मूर्ति स्थापना कार्य हेतु 2 लाख, नवीन जैतखाम निर्माण हेतु 2 लाख, ग्राम पंचायत सलोनी में मंच निर्माण 2 लाख, नाली निर्माण कार्य 5 लाख, रेंगाकठेर बखत में सामुदायिक सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 6.50 लाख, मंच निर्माण कार्य आवास पारा में 3 लाख, ग्राम पंचायत घुमका में नाली निर्माण 7 लाख, आहता निर्माण कार्य 1.25 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 6.50 लाख, वार्ड नंबर 1 में मंच निर्माण एक लाख, वार्ड नंबर 9 में मंच निर्माण एक लाख, शौचालय निर्माण कार्य 2 लाख, ग्राम पंचायत बाटगांव के टूरिपा में सीसी रोड निर्माण कार्य 5 लाख, ग्राम पंचायत परसबोड में मिनीमाता मूर्ति स्थापना हेतु 2 लाख, सामुदायिक भवन हेतु 6.50 लाख, ग्राम पंचायत जोरातराइ ब में मिनी माता मंदिर की स्थापना हेतु 2 लाख, रेलिंग टाइल्स कार्य जैतखाम में 2 लाख, ग्राम पंचायत मुड़पार के ग्राम देवादा में सीढ़ी निर्माण हेतु एक लाख, ग्राम पंचायत गोपालपुर के भालूकोना में नाली निर्माण हेतु 5 लाख, ग्राम पंचायत खैरा ब भटगांव में मंच निर्माण हेतु 1.5 लाख, ग्राम पंचायत मासुल के ग्राम मानपुर में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 5 लाख, सीसी रोड 5 लाख, ग्राम पंचायत बांसुला में नाली निर्माण कार्य 5 लाख, ग्राम पंचायत ऊपरवाह ग्राम करेला में सीसी रोड 10 लाख, डूड़िया में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य ढाई लाख, मंच निर्माण कार्य प्राथमिक शासकीय प्राथमिक शाला में 2 लाख, ग्राम पंचायत बाटगांव में सीसी रोड निर्माण कार्य 5 लाख, मंच निर्माण कार्य शासकीय प्राथमिक शाला में डेढ़ लाख, ग्राम पंचायत इरई कला में मंच निर्माण मिडिल स्कूल में डेढ़ लाख, सीसी रोड निर्माण कार्य 5 लाख, शेड निर्माण कार्य 5 लाख, ग्राम पंचायत अमलीडीह के ग्राम कौहाकुडा में सामुदायिक भवन 5 लाख, ग्राम पंचायत तुमडीलेवा के ग्राम परेवाडीह में सीसी रोड 5 लाख, जैतखाम जीर्णोद्धार कार्य दो लाख, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 6.50 लाख, ग्राम पंचायत नागलदाह में सामुदायिक भवन 5 लाख, हरडुआ में सीसी रोड 5 लाख, कांकेतरा में सीसी रोड 5 लाख, डुमरडीहकला ग्राम सेम्हरादैहान में गार्डन सौंदर्यीकरन कार्य ठाकुर प्यारेलाल सिंह प्रतिमा परिसर 7 लाख, ग्राम पंचायत खैरझिटी सीसी रोड निर्माण कार्य 4 लाख, ग्राम खपरीखुर्द चवेली में कबड्डी मैट हेतु 2 लाख अमलीडीह कौहाकूड़ा में कबड्डी मैट हेतु 2 लाख, हरडुवा में कबड्डी मैट हेतु 2 लाख, तिलई में कबड्डी मैट हेतु 2 लाख, पटेवा में कबड्डी मैट हेतु 2 लाख, खैरझिटी में जिम सामग्री हेतु 2 लाख, बांसुला में फर्नीचर हेतु 2 लाख, डुमरडीखुर्द में बर्तन क्रय हेतु 1 लाख, चिचोला में कबड्डी मेंट हेतु 2 लाख, कटंगीकला में कबड्डी मैट 2 लाख, पांडादाह में फर्नीचर हेतु 1 लाख, बर्तन क्रय हेतु 1 लाख, मुड़िया तेंदूभाटा में बर्तन क्रय हेतु 1 लाख, बेलगांव में सीसीटीवी कैमरा स्थापना हेतु 2.40 लाख, चैतुखपरी में कबड्डी मैट हेतु 2 लाख, मुड़िया तेंदूभाटा बर्तन का हेतु 1 लाख, नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 10 में सोलर लाइट स्थापना हेतु 1.60 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
विकास कार्यों की स्वीकृति होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है तथा जनप्रतिनिधियों, जिला पंचायत, जनपद सदस्य, जनपद, जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, संबंधित सरपंच उपसरपंच, पंचगन एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं ने विधायक बघेल का धन्यवाद ज्ञापित किये है।