राजनांदगांव। स्टेशन पारा वार्ड क्रमांक 11 में स्वास्थ सुविधा केंद्र (हमर क्लीनिक) व आंगनबाड़ी केंद्र में शहर उत्तर ब्लाक अध्यक्ष आसिफ अली व वार्ड पार्षद नाजमा बेगम द्वारा वार्डवासी की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। वार्डवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दिये। ध्वजारोहण में मुख्य रूप से वार्ड के वरिष्ठ प्रीत साहू, गोपाल सिन्हा, नारायण पाल, डॉ. प्रियंका आर्य, स्टॉफ नलिनी सागरे, इलेस सोनकर, रूपेश पिस्दा, मुकेश साहू, भावना ताम्रकार, अर्चना रामटेके, संतोषी नागवंशी, चमेली यादव, देवकी यादव, इंद्राणी यादव, लक्ष्मी यादव, कृष्णा मेश्राम, रोहित यादव, शिव श्रीवास, राव जी, आरोग्य समिति के सदस्य व वार्डवासी उपस्थित थे।