Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री बघेल ने गोधन न्याय योजना अंतर्गत जिले के गोबर विक्रेताओं...

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने गोधन न्याय योजना अंतर्गत जिले के गोबर विक्रेताओं के बैंक खातों में 28 लाख 84 हजार 903 रुपए का किया ऑनलाइन अंतरण

16
0

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को गोबर खरीदी की राशि, महिला स्वसहायता समूहों व गौठान समितियों को लाभांश राशि  का ऑनलाइन अंतरण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोरबा जिले के गोबर विक्रेताओं के बैंक खातों में 28 लाख 84 हजार 903 रुपए का अंतरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वावलंबी गांवों की परिकल्पना साकार हो रही है। गोधन न्याय योजना के तहत गांवों में बनाए गए गौठान अब स्वावलंबी हो गए हैं। 15 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक गौठानों में क्रय किए गए गोबर के एवज में भुगतान की गई राशि में से लगभग 50 प्रतिशत राशि का भुगतान स्वावलंबी गौठानों द्वारा किया गया है। यह एक बड़ा बदलाव है। गौठान खुद से स्वावलंबी बन गए हैं।  इस दौरान मुख्यमंत्री ने खरीफ की तरह रबी सीजन में भी वर्मी कम्पोस्ट के उपयोग को बढ़ावा देने और गौठानों में गौ मूत्र की खरीदी को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि आने वाले समय में सभी गौठान स्वावलंबी बने। वहां की गतिविधियों का संचालन गौठान समितियां अपने संसाधनों से कर सकें। कार्यक्रम में गोबर विक्रेता पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों व गौठान समितियों को राशि को ऑनलाइन किया गया । जिसके तहत कोरबा जिले के गौठानों में 15 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक  गोबर खरीदी के एवज में 28 लाख 84 हजार 903 रूपए भुगतान के लिए जारी की गई है। इस अवसर पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम से जिला कलेक्टोरेट स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से कलेक्टर श्री संजीव झा, जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कंवर, उप संचालक कृषि श्री अनिल शुक्ला व अन्य अधिकारी जुड़े।      उप संचालक कृषि ने बताया की जिले में कोरबा विकासखंड के गौठानो के लिए 4 लाख 43 हजार 44 रुपए, करतला विकासखंड के गौठानो के लिए 3 लाख 21 हजार 17 रुपए , कटघोरा विकासखंड के लिए 2 लाख 89 हजार 136 रुपए, पाली विकासखंड के लिए 7 लाख 15 हजार 524 रुपए व पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के लिए 9 लाख 50 हजार 662 रुपए जारी किए गए हैं। इसी तरह शहरी क्षेत्र के गौठानो के लिए  कटघोरा नगर अंतर्गत गौठानो के लिए 36 हजार 172 रुपए, छुरीकला नगर के लिए 13 हजार 280 रुपए, दीपका क्षेत्र के गौठानों के लिए  9 हजार 88 रुपए, पाली नगर के गौठानो के लिए 7 हजार 364 रुपए और कोरबा नगरीय क्षेत्र के गौठानो के लिए 99 हजार 116 रुपए जारी किए गए हैं। इस तरह ग्रामीण क्षेत्रों के गौठानो में 13596 क्विंटल से अधिक गोबर खरीदी पर 27 लाख 19 हजार 383 रुपए भुगतान किए गए हैं। वहीं शहरी क्षेत्र के गौठानो में 827.6 क्विंटल गोबर खरीदी के एवज में 1 लाख 65 हजार 520 रुपए का भुगतान किया जाएगा। इस तरह जिले के सभी गौठानो मे कुल 14424.52 क्विंटल गोबर खरीदी के एवज में कुल 28 लाख 84 हजार 903 रुपए का भुगतान किया जाएगा।