Home Uncategorized जिला मुख्यालय बीजापुर में जिला अस्पताल सहित अन्य 5 टीकाकरण केन्द्रों में...

जिला मुख्यालय बीजापुर में जिला अस्पताल सहित अन्य 5 टीकाकरण केन्द्रों में टीकाकरण शुरू।

53
0

जनप्रतिनिधी और महिला समूहों की महिलाएं पात्र लोगों के टीकाकरण हेतु निभा रहे हैं सहभागिता

बीजापुर-शासन के निर्देशानुसार जिले में कोविड टीकाकरण अभियान को तेजी के साथ संचालित किया जा रहा है।इस दिशा में कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में नये टीकाकरण केन्द्र आरंभ किये जा रहे हैं।इसी कड़ी में जिला मुख्यालय बीजापुर में जिला अस्पताल सहित अब 5 नये टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण शुरू किया गया है।जिसके तहत् कन्या हाईस्कूल बीजापुर, जनपद प्राथमिक शाला बीजापुर,प्राथमिक शाला राऊतपारा बीजापुर,पोस्ट मेट्रीक बालक छात्रावास शांतिनगर बीजापुर एवं डाईट बीजापुर में नवीन कोविड टीकाकरण केन्द्र स्थापित कर पात्र लोगों को टीका लगाया जा रहा है।

सीएमओ नगरपालिका परिषद बीजापुर पवन मेरिया ने बताया कि उक्त टीकाकरण केन्द्रों में नगर के जनप्रतिनिधियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों के महिलाओं द्वारा पात्र लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित कर लाया जा रहा है।वहीं कोविड संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात बरतने आम नागरिकों को समझाईश दी जा रही है।उन्होने बताया कि उक्त टीकाकरण केन्द्रों पर महिला समूहों की सामुदायिक संगठक श्रीमती रेणु गुप्ता के मार्गदर्शन में उज्जवला महिला समूह, तेजस्विनी महिला समूह एवं शीतला माता महिला समूह की महिलाएं पात्र लोगों के टीकाकरण हेतु व्यापक सहभागिता निभा रहे हैं।