Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा स्वयं उतरे सड़कों पर, नागरिको से मास्क पहनने...

कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा स्वयं उतरे सड़कों पर, नागरिको से मास्क पहनने की अपील

55
0

सूरजपुर/ 22 मार्च 2021

कोरोना के लगातार बढ़ते मामले के मद्देनजर कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए लोगों को मास्क पहनने, दो गज दूरी का पालन एवं समय-समय पर हैण्ड वॉश करने हेतु जागरुक करने के लिए स्वयं कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश छिकारा सहित पूरा प्रशासनिक अमला एवं पुलिस प्रशासन की टीम भैयाथान चौक पर बिना मास्क पहने मोटरसाइकिल एवं कार चलाने वालों पर चलानी कार्रवाई करते हुए मास्क पहनने की समझाईश देते हुए मास्क वितरण कर जागरूक किया गया। इस दौरान कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बिना मास्क पहने घूमने फिरने वाले नागरिकों से अपील करते हुए कहा हैं कि प्रदेश में निरंतर कोरोना संक्रमण की बढ़ोतरी हो रही है, इसलिए इससे सावधानी बरतते हुए प्रत्येक जन मास्क जरुर पहने, जब भी घर से बाहर निकलते हैं मास्क पहन कर निकले तथा कोरोना से बचें। स्वयं जागरूक रहें तथा दूसरों को भी जागरूक करें। तभी हम सब कोरोना की जंग को जीत सकते हैं। उन्होनें सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी पूरी जवाबदेही से मास्क पहनना सुनिश्चित करें।
     आज के चलानी कार्यवाही मास्क पहनने के जागरूकता अभियान के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर श्री एसएन मोटवानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर, संयुक्त कलेक्टर श्री शिव बनर्जी, एसडीएम श्री पुष्पेंद्र शर्मा, डीपीओ श्री चंद्रवेश सिसोदिया, तहसीलदार नंदजी पाण्डेय तथा पूरा प्रशासनिक एवं पुलिस अमला मास्क पहने एवं जागरूक करने लगा रहा। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा हैं कि कोरोना के रोकथाम एवं बचाव के लिए इस तरह की चलानी कार्यवाही एवं जागरूकता अभियान निरंतर जारी रहेगी।