Home देश केन्द्रीय केबिनेट सचिव ने जल शक्ति मिशन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए...

केन्द्रीय केबिनेट सचिव ने जल शक्ति मिशन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की समीक्षा : छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव वीसी में हुए शामिल

83
0

रायपुर, 18 मार्च 2021

भारत सरकार के केन्द्रीय केबिनेट सचिव श्री राजीव गौबा ने आज नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिवों की बैठक में जल शक्ति मिशन के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन चिप्स कार्यालय रायपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

    केन्द्रीय केबिनेट सचिव ने मुख्य सचिवों से जल संरक्षण एवं वॉटर हार्वेस्टिंग के प्रति जन जागरूकता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने आगामी 23 मार्च से संचालित किए जा रहे जल शक्ति मिशन अभियान में ग्रामीणों सहित अन्य लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया। इसके लिए विशेष ग्रामसभा आयोजित कर इसके संबंध में चर्चा करने की भी बात कही।