Home Uncategorized फरसेगढ़ एवं मद्देड़ में लगी जनसम्पर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी सह सूचना...

फरसेगढ़ एवं मद्देड़ में लगी जनसम्पर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर।

72
0

ग्रामीणों ने ली शासन की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी

बीजापुर-बीजापुर जनसम्पर्क विभाग द्वारा जिले के भैरमगढ़ ब्लाॅक अंतर्गत दूरस्थ साप्ताहिक बाजार फरसेगढ़ तथा भोपालपटनम ब्लाॅक के मद्देड़ साप्ताहिक बाजार में फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया गया।उक्त शिविर में दूरदराज क्षेत्रों से बाजार करने आये ग्रामीणों ने शासन की जनहितकारी योजनाओं पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन कर योजनाओं की जानकारी ली।वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं ने फोटो प्रदर्शनी का तन्मयता के साथ अवलोकन किया और प्रचार सामग्री के माध्यम से ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने की बात कही। जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी उक्त फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर में शासन की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान,मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना, डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, नरवा-गरवा, घुरवा एवं बारी योजना, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लघु वनोपज की खरीदी, सार्वभौम पीडीएस योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान आदि को छायाचित्र प्रदर्शनी में समाहित किया गया था। इस दौरान जनसम्पर्क विभाग की पत्रिका जनमन, बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के, उन्नति एवं हर्ष के दो वर्ष, सम्बल पुस्तिका, किसान गाईड सहित अन्य प्रचार सामग्री का निःशुल्क वितरण ग्रामीणों तथा स्कूली छात्र-छात्राओं को किया गया। इस मौके पर फरसेगढ़ में मुसलेर के किसान सुखराम कुड़ियम एवं दुर्गू पोयाम ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन को बेहतर माध्यम कहा। वहीं स्कूली छात्र मनीष कोवासी, मनकू मुचाकी एवं रमाकांत कुड़ियम ने सूचना शिविर में प्राप्त प्रचार सामग्री से ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देने की बात कही। इसी तरह मद्देड़ में अंगनपल्ली निवासी किसान यालम शंकर तथा मद्देड़ निवासी दशरथ एरला ने कहा कि फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर के जरिये शासन की योजनाओं तथा उपलब्धियों के बारे में अच्छी जानकारी मिली। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं निवास मोड़ियम, मधुकर मरपल्ली,कविता गोटे,दीपा तेलम आदि ने जनमन पत्रिका पढ़कर बीजापुर जिले में सुपोषण अभियान तथा मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के उल्लेख को सराहा। वहीं सम्बल पुस्तिका को सभी योजनाओं पर आधारित बेहतर पुस्तक निरूपित किया।इन दोनों सूचना शिविरों में उपसंचालक जनसम्पर्क कमल बघेल ने ग्रामीणों तथा स्कूली छात्र-छात्राओं को योजनाओं-कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया।