Home छत्तीसगढ़ अबूझमाड़ क्षेत्र में तैयार होंगे मसाहती भू-अभिलेख

अबूझमाड़ क्षेत्र में तैयार होंगे मसाहती भू-अभिलेख

335
0

    रायपुर, 06 मार्च 2021

नारायणपुर और बीजापुर के क्षेत्र मंे नियमित राजस्व अभिलेख के स्थान पर मसाहती/खसरा नक्शा तैयार करने के लिए प्रारंभिक सर्वे किया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अबूझमाड़ क्षेत्र में नियमित राजस्व अभिलेख के स्थान पर मसाहती नक्शा/खसरा के आधार पर शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए है। इसी संदर्भ में मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व, कृषि, वन, आदिम जाति विकास, पंचायत और गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित बस्तर संभाग आयुक्त और नारायणपुर/बीजापुर जिलों के कलेक्टरों की बैठक ली। बैठक में शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ अबूझमाड़ क्षेत्र के रहवासियों/निवासियों तक पहुंचाए जाने के संबंध में चर्चा की गई।