Home Uncategorized बीजापुर ठेकेदार संघ ने अपनी चार सूत्रीय मांग को लेकर तीन दिन...

बीजापुर ठेकेदार संघ ने अपनी चार सूत्रीय मांग को लेकर तीन दिन तक काम बन्द रखने का लिया फैसला।

139
0

ठेकेदारों की सरकार को चेतावनी मांग नही हुई पूरी तो बंद होगा शासकीय कार्य।

बीजापुर-छत्तीसगढ़ कॉन्ट्रैक्टर असोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीरेश शुक्ला के निर्देश पर ठेकेदार संघ बीजापुर के जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्राकर ने सरकार द्ववारा कॉन्ट्रैक्टर असोसिएशन के चार सूत्रीय मांगों को पूरा न किये जाने को लेकर सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में दिनाँक 01-03-2021 से 03-03-2021 तक तीन दिवसीय निर्माण कार्यो को पूर्णता बंद रखने का आहवान किया गया है।विदित हो कि इससे पूर्व भी प्रेदेशभर के ठेकेदारो द्वारा धरने के माध्यम से अपनी चार सूत्रीय मांगों को ठेकेदारों ने प्रदेश सरकार से मांग किये थे।सरकार की ओर से कोई भी सकारात्मक जवाब न मिलने की स्तिथि में प्रदेश भर के ठेकेदारों ने तीन दिवसीय निर्माण कार्यो को ठप रखने का अल्टीमेटम सरकार को दिया। इसका आकलन अगर राज्य स्तर पर किया जाए तो एक दिन में तकरीबन 100-150 करोड़ का नुकसान सरकार को लग सकता है।

ठेकेदार एसोसिएशन के बीजापुर जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्रकार ने कहा राज्य सरकार के तुगलकी नियम को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉन्ट्रेक्टर असोसिएशन के निर्देश पर बीजापुर जिले के ठेकेदारों ने अपना काम तीन दिन तक बन्द रखने के निर्णय लिया साथ ही सरकार से अपनी चार सूत्रीय मांगे जिसमे रायल्टी दरों में अव्यावहारिक कटौती,कार्यों के रखरखाव की सीमा,कार्यों में तृतीय पार्टी चेकिंग एवं पचास लाख तक निविदा मेनुअल द्वारा करने की मांग की।ठेकेदार संघ के अध्यक्ष सुरेश चंद्रकार के निर्देश पर जिले के ठेकेदारों ने जिले के एजुकेशन सिटी में चल रहे कार्य को रोकने के साथ जिले में तीन दिनों के लिए काम बन्द करने को लेकर कार्यस्थल पर ही खड़े रह कर विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान अध्यक्ष सुरेश चंद्रकार,सचिव प्रवीण उद्दे,अशोक राठी,राजू गांधी,वेंकटेश्वर (कीस्टोन ),आकाश चांडक सहित जिले के ठेकेदार उपस्थित रहे।