Home Uncategorized वनाधिकार पट्टाधिकारियो और विशेष श्रेणी जॉबकार्डधारी परिवारों को प्राथमिकता से दे रोजगार-पोषण...

वनाधिकार पट्टाधिकारियो और विशेष श्रेणी जॉबकार्डधारी परिवारों को प्राथमिकता से दे रोजगार-पोषण चंद्राकर

94
0

बीजापुर-महात्मा ग़ांधी नरेगा योजनांतर्गत जिले में जल संरक्षण जल संचय के अलावा विभिन्न हितग्राही मूलक कार्यों को प्राथमिकता से लिया गया है।जिसके चलते जिले भर में जाबकार्डधारी परिवारों को पर्याप्त रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पोषण चंद्राकर ने योजना से जुड़े अधिकारी एवं ग्राम पंचायत स्तर के कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि मनरेगा योजनांतर्गत समस्त वनाधिकार पट्टाधरियो को जो 100 दिवस का रोजगार पूर्ण कर चुके हो उन परिवार को केंद्र शासन द्वारा 50 दिवस का अतिरिक्त रोजगार दिया जाता है।वैसे ही राज्य शासन द्वारा 150 दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों को 50 दिवस का अतिरिक्त रोजगार दिया जा रहा है।इस प्रकार हम एक वनाधिकार पट्टाधारी परिवार को कुल 200 दिवस का रोजगार उपलब्ध करा सकते हैं।

महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत एफआरए हितग्राहियो की भूमि में आजीविका संवर्धन के कार्य जैसे भूमि सुधार,डबरी निर्माण,कुआँ,गाय शेड, बकरी शेड,मुर्गी शेड,के अलावा फलदार वृक्षारोपण आदि कार्य किये जाने के प्रावधान है।इस वित्तीय वर्ष जिले में कुल 884 हितग्राहियों को महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत भूमि समतलीकरण का कार्य स्वीकृत किया गया है।वहीं बड़ी संख्या में गाय शेड भी स्वीकृत किये गए है। इन सभी कार्यों में व्यक्तिगत परिसम्पत्ति का निर्माण होने के साथ ही साथ मानव दिवस भी सृजित होंगे।चूंकि वित्तीय वर्ष समाप्त होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं।विशेष श्रेणी जाबकार्डधारी परिवार जैसे वृद्ध व्यक्ति,विशेष पिछड़ी जनजाति समूह,दिव्यांग व्यक्ति,एकल महिला, आदि को प्राथमिकता से रोजगार उपलब्ध कराएं।