Home Uncategorized मुख्य सचिव ने विडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये कमिश्नर एवं कलेक्टरो की ली...

मुख्य सचिव ने विडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये कमिश्नर एवं कलेक्टरो की ली समीक्षा बैठक।

105
0

कुशल चोपड़ा बीजापुर (छग)

कोविड की जांच बढ़ाने सहित टीकाकरण में तेजी लाने दिए निर्देश।

गौठानों में निर्मित वर्मी कम्पोस्ट का विक्रय करने अधिकारियों को दिए निर्देश।

बीजापुर- राज्य शासन के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने विडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये कमिश्नर एवं कलेक्टर्स की बैठक लेकर कोविड की जांच बढ़ाने सहित टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए।वहीं धनात्मक प्रकरणों के मरीजों के उपचार हेतु पूरी व्यवस्था करने सहित कान्टेक्ट ट्रेसिंग पर ध्यान केन्द्रीत करने कहा।इसके साथ ही कोविड से बचाव हेतु कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का परिपालन करने हेतु जोर दिया।उन्होने गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए गौठानों में अब तक निर्मित वर्मी कम्पोस्ट का विक्रय सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए।वहीं आगामी 3 महीने में उत्पादित होने वाले वर्मी कम्पोस्ट के विक्रय के लिए कार्ययोजना तैयार करने कहा।

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कोविड-19 टीकाकरण को तेजी के साथ सुनिश्चित करने अधिकारियों को निर्देशित किया कि फ्रंटलाईन वर्कर्स और हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण अतिशीघ्र पूरा किया जाये।इसके साथ ही शासन के निर्देशानुसार टीकाकरण हेतु लक्षित एवं पंजीकृत लोगों के टीकाकरण में आशातीत प्रगति लायी जाये।उन्होने कोविड-19 के प्रकरणों में वृद्धि को मद्देनजर रखते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि आस-पास के राज्यों विशेष रूप से महाराष्ट्र में मामले बढ़ रहे हैं इसे ध्यान रखकर सजगता बरती जाये और जांच बढ़ाने सहित धनात्मक प्रकरणों के मरीजों के उपचार हेतु सभी व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये।वहीं कान्टेक्ट ट्रेसिंग पर ध्यान केन्द्रीत करें ताकि प्रकरणों में कमी लायी जा सके।मुख्य सचिव ने बाहर से आने वाले लोगों की थर्मल स्केनिंग करने पर बल देते हुए कहा कि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों का हवाई अड्डे,रेल्वे स्टेशन सहित बस स्टैण्ड पर अवश्य जांच किया जाये।इस दिशा में महाराष्ट्र राज्य की सीमा पर चेक पोस्ट पर सतत् निगरानी रखी जाये और आने वाले लोगों की थर्मल स्केनिंग अवश्य किया जाये।उन्होने कोविड से बचाव हेतु मास्क का अनिवार्य उपयोग,सैनेटाईजर का उपयोग,साबुन से हाथ धोने,सोशल डिस्टेंस का पालन करने इत्यादि दिशा-निर्देशों का परिपालन सुनिश्चित कराये जाने कहा।इसके साथ ही जनजागरूकता हेतु व्यापक स्तर पर पहल किये जाने के निर्देश दिये। मुख्य सचिव ने गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए गौठानों में उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट के विक्रय हेतु प्राथमिकता के साथ पहल करने निर्देशित किया कि गौठान समितियों और महिला स्व-सहायता समूहों की आय में बढ़ोतरी के लिए उत्पादित पूरा वर्मी कम्पोस्ट का विपणन जरूरी है।इस दिशा में वन, कृषि, उद्यानिकी, रेशमपालन विभागों द्वारा आवश्यकता के अनुरूप क्रय किया जाये।साथ ही शिक्षा एवं आदिवासी विकास विभाग के स्कूलों एवं आवासीय विद्यालयों में किचन गार्डन विकसित करने वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग किया जाये।वहीं सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराया जाये।इस हेतु किसानों को जैविक खेती की महत्ता और भूमि की उर्वरकता बनाये रखने इत्यादि जानकारी देकर वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग करने प्रोत्साहित किया जाये।उन्होने वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन एवं विक्रय की नियमित रूप से साप्ताहिक समीक्षा किये जाने के निर्देश दिये।बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एवं गृह सुब्रत साहू, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग रेणु पिल्ले, प्रमुख सचिव कृषि एम गीता सहित राज्य शासन के वरिष्ठ उच्चाधिकारी उपस्थित थे।विडियो कांफ्रेसिंग के दौरान बीजापुर जिले में स्वाॅन कक्ष में कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल,सीईओ जिला पंचायत पोषणलाल चन्द्राकर,डीएफओ अशोक पटेल,सीएमएचओ सहित कृषि विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।