Home छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने की तुहंर...

नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने की तुहंर सरकार तुहंर द्वार की प्रशंसा : मठपुरैना के शिविर में हुए शामिल,रायपुर के विकास हेतु 20 करोड़ रुपए का अनुदान देने की घोषणा की

117
0

रायपुर 22 फरवरी 2021

नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने रायपुर नगर निगम द्वारा आयोजित तुहंर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम  की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि इसके लिये महापौर, सभापति, एमआईसी सदस्यगण, पार्षदगण, अधिकारी, कर्मचारी बधाई के पात्र है। महापौर के नेतृत्व में नगर निगम रायपुर नायक फिल्म की तरह ऑन द स्पाट फैसला लेकर लोगों की समस्याएं सुनी जा रही है और उसका त्वरित निराकरण किया जा रहा है। मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि जब 1985 में स्व. श्री मोतीलाल वोरा अविभाजित म.प्र. के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने पूरे अविभाजित मध्यप्रदेश में आपकी सरकार, आपके द्वार, आयोजन प्रारंभ किया था। इसी प्रकार महापौर ने रायपुर नगर निगम के सभी 70 वार्डो में तुहंर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम प्रारंभ किया है जो आगे जारी रहना चाहिए।
     मंत्री डॉ. डहरिया आज नगर निगम जोन 6 के डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक 61 के डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन मठपुरैना के प्रांगण में लगाए गए समाधान शिविर में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि तुहंर सरकार तुहंर द्वार के माध्यम से सभी 70 वार्डो में जाकर लोगों की समस्याएं प्रत्यक्ष सुनकर निदान किया जा रहा है। लोगां को घर पहुंच सेवा देना बहुत सराहनीय कार्य है। मंत्री डॉ. डहरिया ने मंच से रायपुर नगर पालिक निगम को रायपुर शहर के विकास कार्यों के लिए 20 करोड़ रुपए का अनुदान देने की घोषणा की। जलविभाग अध्यक्ष श्री सतनाम सिंह पनाग के अनुरोध पर मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग न सिर्फ भाठागांव के साबुन डबरा के सौंदर्यीकरण के लिये राशि देगा बल्कि आवश्यकता के अनुरूप प्रस्ताव मिलने पर पूरे शहर के डबरों का सौंदर्यीकरण हेतु राशि नगर निगम को उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि मुक्तिधाम कब्रिस्तान के सौंदर्यीकरण हेतु प्रस्ताव देने पर इस चालू वित्त वर्ष में राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जाना चाहिए। उन्होंने रायपुर नगर निगम की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता के मामले में छत्तीसगढ़ राज्य देश में लगातार दूसरे साल पहले नंबर पर रहा है। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का कार्य छत्तीसगढ में बहु    त अच्छे से किया जा रहा है। ओडीएफ डबल प्लस में भी छत्तीसगढ़ देश में पहला रहा है। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, दाई-दीदी क्लीनिक के माध्यम से निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है।
महापौर श्री एजाज ढ़ेबर ने मंत्री डॉ. डहरिया को बताया कि नगर निगम द्वारा तुहंर सरकार तुहंर द्वार में 27 दिनों में 54 वार्डो में 30 हजार से अधिक लोगां की समस्याओं का निदान बिना आवेदन लिए किया जा चुका है।
     मंत्री डॉ. डहरिया ने अन्नपूर्ण सोनकर, धन्नू सोनकर, अंजू तिवारी, ज्योति प्रधान, कुमुदनी देवांगन को नगर निवेश विभाग जोन 6 द्वारा शिविर में तत्काल स्वीकृत भवन अनुज्ञा, दिब्यांग श्री हेमंत कुमार पटेल को समाज कल्याण विभाग की ओर से बैसाखी प्रदान की।         
       जोन 5 एवं जोन 6 में लगाए गए शिविर में प्राप्त कुल 1818 आवेदनों का निराकरण करने प्रशासनिक कार्यवाही की गई।
इस दौरान महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, आयुक्त श्री सौरभ कुमार, एमआईसी सर्वश्री सुन्दर जोगी, सतनाम सिंह पनाग, अजीत कुकरेजा, आदि उपस्थित थे।