Home छत्तीसगढ़ राज्यपाल को गोंडवाना कप ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट समारोह के लिए आमंत्रित...

राज्यपाल को गोंडवाना कप ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट समारोह के लिए आमंत्रित किया

152
0
????????????????????????????????????

रायपुर, 19 फरवरी 2021

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव श्री गुरूचरण सिंह होरा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को राज्य टेनिस संघ का संरक्षक मनोनीत होने का पत्र सौंपा। साथ ही उन्होंने राज्यपाल को गोंडवाना कप ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट समारोह के लिए आमंत्रित किया।  
श्री होरा ने बताया कि गोंडवाना कप की शुरूआत वर्ष 1937-38 में हुई थी और पहला आयोजन यूनियन क्लब में हुआ, यह प्रतियोगिता मध्य भारत की सबसे बड़ी आमंत्रण प्रतियोगिता थी। थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद यह प्रतियोगिता 1990 तक जारी रही। वर्ष 2011 में गोंडवाना कप ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट 5 लाख इनामी राशि के साथ प्रारंभ हुआ। वर्ष 2013 में गोंडवाना कप के स्वरूप को छत्तीसगढ़ टेनिस संघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय करने का निर्णय लिया गया एवं गोंडवाना कप आई.टी.एफ. फ्यूचर मेंस 10 हजार यू.एस.डॉलर राशि के साथ प्रारंभ हुई। वर्ष 2016 में इसे अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता कर दिया गया ताकि देश के टेनिस खिलाड़ियों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके इस हेतु प्रतियोगिता की पुरस्कार राशि पांच लाख एवं दस लाख रूपए की गई, जो राष्ट्रीय स्तर पर मेंस की प्रतियोगिता की सर्वाधिक पुरस्कार राशि की प्रतियोगिता थी।