Home छत्तीसगढ़ भिलाई विंस क्षेत्र के युवा विधायक का जन्मदिन मनाने युवाओं का उमड़ा...

भिलाई विंस क्षेत्र के युवा विधायक का जन्मदिन मनाने युवाओं का उमड़ा जनसैलाब

112
0


भिलाई। भिलाई नगर क्षेत्र के युवा विधायक देवेन्द्र यादव का जन्मदिन मनाने के लिए सेक्टर 5 स्थित निवास में युवाओं का जनसैलाब अपने लाडले युवा नेता के जन्मदिन को मनाने उमड़ पड़ा। बड़ी संख्या में युवा साथी बाईक रैली तिरंग रैली व केक के अलावा पर्यावरण का ढृष्टिकोण देखते हुए बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस, एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पौधे भी संप्रेम भेंट किए। अपने जन्मदिन की शुरूआत श्री यादव ने अपनी माताजी के आर्शीवाद लेने के पश्चात् सर्वप्रथम हनुमान मंदिर में माथा टेका, कोसानाला गौठान में पहुंचकर गौमाता की सेवा व आर्शीर्वाद लिया। वे भिलाई 3 स्थित सीएम हाउस भी गए। सीएम भूपेश बघेल की पत्नि का भी आर्शीवाद लिया। देवेन्द्र यादव ने दिव्यांग लोगों को जन्मदिवस के अवसर पर शॉल भी बांटे।  दिन भर उनके सेक्टर 5 निवास में बधाई देने वालों का तातां लगा हुआ है। बधाई देने वाले में प्रमुख रूप से निर्मल कोसर,आकाश शर्मा, हेमंत सोनी टं्रासपोटर, आदित्य सिंह, अभिषेक मिश्रा, आमिर सिद्दकी, अमित उपाध्याय, मनीष जग्याशी, दिनेश पाठक, अविनाश चद्राकर जामुल, जय शर्मा, वार्ड 3 के युवा नेता अतुल श्रीवास्तव, डीकामराजू, गोपाल, लक्ष्मीपति राजू, सूर्यकांत सिन्हा, जीराजू, डॉ1 दिवाकर भारती, अंकुश पिल्ले, अफरोज खान, सहित बड़ी संख्या में विभिन्न विभिन्न समाज प्रमुखों के गणमान्य लोगों ने बधाई दी।