Home छत्तीसगढ़ मातृपिर्त दिवस के अवसर पर आर्शीवाद ब्लड बैंक में हुआ रक्तमित्रों का...

मातृपिर्त दिवस के अवसर पर आर्शीवाद ब्लड बैंक में हुआ रक्तमित्रों का सम्मान

112
0


० 140 से अधिक संस्थाओं को दिया गया प्रशस्ति पत्र
भिलाई। रेड ड्रांप फे्रण्ड क्लब उत्तर वसुधरा नगर सिरसा चौक भिलाई 3 व आर्शीवाद ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में आज सामाजिक क्षेत्र मिडिया जगत सहित 140 से अधिक प्रमुख संस्थाओं का रक्तमित्र व कर्मवीर सेवा कार्य सम्मान से शहर के तमाम गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया।
आर्शीवाद ब्लड बैंक की ब्लड बैंक अफिसर डॉ. मंजू तिवारी ने बताया कि 14 फरवरी मार्तपित्र्त दिवस के एवं रक्तमित्र सूरज साहू के जन्मदिन के अवसर पर हमारे ब्लड बैंक में 45 से अधिक युवाओं ने आज ब्लड डोनेट किया। जिसमें रेंड ड्राप संस्था का भी विशेष योगदान रहा। श्रीमती तिवारी ने आगे बताया कि अपने जन्मदिन सहित विशेष अवसरों पर नवजवानों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। क्योंकि रक्त पैसों से खरीदा नही जा सकता। जरूरत मंद व्यक्ति को सही समय पर रक्त की उपलबध डोनर व रक्त देने वाले संस्थाएं ही उस मरीज को सही समय में रक्त उपलब्ध करा पाती है। रक्तमित्र सूरज साहू ने बताया कि कांकेर, चारामा डोंगरगढ़, राजनांदागंव के अलावा दुर्ग भिलाई के युवा बड़ी संख्या में आज इस कार्यक्रम रक्तदान भी एिक और उन्हें सम्मानित भी किया गया। जिसमें नवदृष्टि फांउडेशन प्रज्ञा सेवा समिति के अलावा 140 से अधिक संस्थाओं के युवा साथियों को सम्मानित किया गया। ये सम्मान हैवी ट्रासंपोर्ट कंपनी के युवासंचालक इंद्रजीत सिंह छोटू भैय्या, तरनदीप सिंह , शपथ फांउडेशन के संयोजक विरेन्द्र सतपती, शपथ फांउडेशन के अध्यक्ष अशोक गुप्ता , भाजपा नेत्री चारूलता पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, डॉ. रतन तिवारी, समाज सेवी राज अतडिय़ा, युवा भाजपा नेता प्रेम किशन साहू, एल्डरमेन प्रेम साहू, मुकेश आर्शीर्वाद ब्लड बैंक के संचालक विकास जायसवाल, साहू समाज से रमेश साहू, हरजेन्द्र सिंह, जितेन्द्र साहू, नयन गुलहाने सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने इस कार्यक्रम में बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया।