Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने श्री बिपता राम को प्रदान किया केन स्टिक

कलेक्टर ने श्री बिपता राम को प्रदान किया केन स्टिक

71
0

चलने-फिरने में होगी आसानी, केन स्टिक मिलने पर श्री बिपता राम ने जतायी खुशी

बलरामपुर 08 फरवरी 2021

 कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ द्वारा विकासखण्ड कुसमी के ग्राम नटवरनगर निवासी श्री बिपता राम को दृष्टिबाधा की वजह से चलने फिरने की असमर्थता को देखते हुए केन स्टिक प्रदान किया। कलेक्टर ने श्री बिपता राम से बात करते हुए उन्हें पेंशन प्राप्ति तथा अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं इसकी जानकारी भी ली तथा प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग का भरोसा भी दिलाया। श्री बिपता राम ने कलेक्टर से प्रशासन का पूर्ण सहयोग प्राप्त होने की बात कही तथा धन्यवाद भी दिया।

            उल्लेखनीय है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों की सहायता, निःशक्तता तथा वृद्धजनों की अक्षमता को न्यून कर गतिशीलता बढ़ाने तथा उन्हें शारीरिक तथा मानसिक रूप से सबल बनाने के उद्देश्य से कृत्रिम अंग तथा सहायक उपकरण वितरित किया जाता है।