Home छत्तीसगढ़ न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया ने परिवार न्यायालय का किया शुभारंभ

न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया ने परिवार न्यायालय का किया शुभारंभ

75
0

: पारिवारिक जीवन मूल्यों का र्निवहन सभी पक्षो की जिम्मेदारी- न्यायमूर्ति

कोण्डागांव 23 जनवरी 2021

मुख्यालय के जिला न्यायालय परिसर में आज माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधिपति श्री पी0आर0रामचन्द्र मेनन के निर्देशन पर मा0 न्यायमूर्ति श्री गौतम चौरड़िया, न्यायाधीश छ0ग0 उच्च न्यायालय के करकमलो से नवनिर्मित परिवार न्यायालय का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के विधायक श्री मोहन मरकाम, कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, जिला न्यायाधीश श्री सुरेश कुमार सोनी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्री जितेन्द्र कुमार जैन, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ जे0पी0 यादव, सहित बारकाउंसिल के सदस्य उपस्थित थे।
इस मौके पर न्यायमूर्ति चौरड़िया ने परिवार न्यायालय के शुभारंभ की बधाईयां देते हुए कहा कि इस न्यायालय का प्रमुख उद्देश्य उभय पक्षकारों को आपसी प्रेम, सदभाव एवं शांतिपूर्ण जीवन जीने का महत्व समझाते हुए उन्हे अवसर प्रदान करना है। क्योंकि एक परिवार के टूटने से बच्चे तो प्रभावित होते ही है इसके साथ ही कई प्ररिवार भी प्रभावित होतें है। चाहे वह फिर महिला का परिवार हो या पुरूष का और अन्ततः समाज पर भी इसका दुरगामी प्रभाव पड़ता है। अतः पारिवारिक न्यायालयों पर यह महती जवाबदेही है कि ऐसी अप्रिय परिस्थितियों से बचने के लिए पक्षकारों को पारिवारिक जीवन मूल्यों की प्रतिबद्धता के लिए प्रेरित करे। जिला न्यायाधीश श्री सोनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कोण्डागांव जिले में परिवार न्यायालय की आवश्यकता महसूस की जा रही थी इसके लिए छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा इस संबंध में पहल की गई और इसके लिए सभी आभारी है। समाज में एक जुटता के लिए परिवार कांउसलिंग होना जरूरी है और परिवार न्यायालय इसमें पूरी क्षमता से अपनी भूमिका निभायेगा। कार्यक्रम के अतं में अधिवक्ता सघं द्वारा माननीय न्यायमूर्ति को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।