Home छत्तीसगढ़ नगर के मध्य में स्थित बोरपदर माध्यमिक शाला के टॉयलेट में मिला...

नगर के मध्य में स्थित बोरपदर माध्यमिक शाला के टॉयलेट में मिला कंकाल

240
0

गीदम

नगर के मध्य में स्थित बोरपदर माध्यमिक शाला के टॉयलेट में मिला कंकाल

कई महीनों से बंद है स्कूल, उसके बाद भी अंदर से कंकाल मिलना हैरान करने वाला मामला

पुलिस ने कंकाल को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेजा

कंकाल के पास से पायल व चप्पल बरामद , इसलिए महिला का कंकाल होने की जतायी जा रही आशंका

नगर के मध्य में स्थित बोरपदर माध्यमिक शाला के टॉयलेट में एक कंकाल मिला है। जिसके महिला के होने की आशंका जताई जा रही है। दरअसल मामला यह है कि बोरपदर माध्यमिक शाला में मोहल्ला क्लास चल रही थी। तभी दोपहर के समय मोहल्ला क्लास में पढ़ रहा एक बच्चा स्कूल के पीछे की ओर बने टॉयलेट में गया। वहाँ एक कंकाल को देखकर उसने इसकी जानकारी पढा रहे शिक्षक को दी। शिक्षक से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले की पतासाजी में जुट गई। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हैं सभी विद्यालय मार्च से ही बंद है। और यह विद्यालय भी मार्च से ही बंद था। और 1 सप्ताह पूर्व ही इसे खोला गया है। और पेड़ के नीचे ही मोहल्ला का लगाई जा रही थी। इस कारण किसी को भी टॉयलेट में शव पड़े होने का पता नहीं चल सकी। छुट्टी के दौरान स्कूल का मेन गेट भी बंद था ऐसे में किसी के अंदर आने की भी संभावना नहीं जताई जा रही है। इसलिए ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी ने हत्या करने के बाद वहां शव को फेंक दिया होगा या फिर वही किसी को लाकर मार दिया गया है। और इतने दिन तक विद्यालय बंद होने कारण इस मामले को किसी को पता नहीं चल सका। इस मामले में जब गीदम थाना प्रभारी सुभाष पवार से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि कंकाल को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। और कंकाल के पास से पायल व चप्पल बरामद हुआ है। फोरेन्सिक जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले की तह तक पहुचा जा सकेगा।