Home छत्तीसगढ़ कोविड टीकाकरण का शुभारंभ : सिविल सर्जन डॉ जगत को लगाया गया...

कोविड टीकाकरण का शुभारंभ : सिविल सर्जन डॉ जगत को लगाया गया पहला टीका

147
0

प्रथम चरण में 10 हजार हेल्थ वर्कर का होगा टीकाकरण

आज जिला अस्पताल सहित बलौदा व अकलतरा में टीकारण का शुभारंभ 

जांजगीर-चापंा, 16 जनवरी 2021

जिला अस्पताल परिसर के कोविड टीकाकरण सेंटर में अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अनिल जगत को जिले का पहला टीका लगाकर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। जांजगीर-चांपा जिले में प्रथम चरण में जिले के 10,000 हेल्थ वर्करों का टीकाकरण किया जाएगा।  

आज जिला अस्पताल जांजगीर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलौदा और अकलतरा में टीकाकरण का शुभारंभ किया गया। टीकाकरण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनीता चंद्रा, उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, नगर पालिका जांजगीर नैला अध्यक्ष भगवानदास गढेवाल उपस्थित थे।    

     कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कोविड-19, के टीकाकरण के शुभारंभ के पूर्व वेक्सीनेटर्स टीम से चर्चा कर प्रशिक्षण एवं टीकाकरण के संबंध में पूरी प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पहले चरण में 10 हजार हेल्थ वर्कर्स का टीकारण किया जाएगा। प्रथम दिन जिला अस्पताल, बलौदा और अकलतरा में 50-50 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार टीकाकरण के लिए नियत मेडिकल प्रोटोकॉल की सभी तैयारियां सुनिश्चित की गयी है। सीएमएचओ डॉ एस आर बंजारे ने बताया कि टीकाकरण टीम को वैक्सीनेशन का समुचित तकनिकी प्रशिक्षण दिया गया है। टीकाकरण सेंटर में आब्जर्वेशन रूम, वेटिंग रूम, पंजीयन आदि की व्यवस्था की गयी हैं। टीकाकरण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करने कहा गया है। टीकारण के पश्चात् हितग्राहियों को आब्जर्वेशन कक्ष में 30 मिनट तक निगरानी में रखा जाएगा। आवश्यक परामर्श एवं स्वास्थ्य संबधी दिक्कत होने पर इमरजेंसी नंबर 108 और चिकित्सा अधिकारियों के नंबर पर संपर्क करने कहा गया है।  

 टीकारण के दौरान टीकाकरण के जिला नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री करुण डहरिया, सहायक नोडल अधिकारी तहसीलदार श्री शेखर पटेल, डॉक्टर लहरें, डीपीएम सुश्री विभा टोप्पो, श्री देवेश सिंह, जिला चिकित्सालय के चिक्त्सिा अधिकारी सहित स्वास्थ विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।