Home छत्तीसगढ़ जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम झिरियां से ग्राम जाकडबांधा तक...

जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम झिरियां से ग्राम जाकडबांधा तक बन रहा है पक्की सड़क

323
0

ग्रामीण शिक्षा और स्वास्थ्य की चिंता से होंगे मुक्त

मुंगेली 05 जनवरी 2021

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेस -1 के अंतर्गत जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम झिरियां से ग्राम जाकडबांधा तक 1660.46 लाख रूपये की राशि से पक्की सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस सड़क निर्माण कार्य के पूरा होने से ग्रामीणों को शिक्षा और स्वास्थ्य की चिंता से मुक्ति मिलेगी।
    ग्राम झिरियां के ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम झिरियां से ग्राम जाकड़बांधा के मध्य 31 किलोमीटर की दूरी तक कोई पक्की सड़क नहीं थे। जिसके फलस्वरूप वर्षा ऋतु में ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पडता था। ग्राम झिरियां से ग्राम जाकडबांधा  तक पक्की सड़क बन जाने पर अब ग्रामीणों को शिक्षा और स्वास्थ्य चिंता नहीं होगी। सड़क मार्ग द्वारा ग्रामीण अपनी फसलों को सुगमता पूर्वक अपने खलिहान घर से समिति, से खाद्य बीज ले जा सकेंगे। इसी तरह किसी भी बीमार व्यक्ति को  किसी भी समय स्वास्थ्य केंद्र पहुॅचया जा सकता है। इसके अलावा ग्राम झिरियां से ग्राम जाकडबांधा तक पक्की सड़क  बन जाने पर बच्चों के लिए शिक्षा की दूरी कम हो जाएगी। बच्चे आसानी से स्कूल पहुॅच सकेंगे।