Home छत्तीसगढ़ गांव रायडीह के हाइवे किनारे लोगों की सुविधा के लिए सर्वसुविधायुक्त समावेशी...

गांव रायडीह के हाइवे किनारे लोगों की सुविधा के लिए सर्वसुविधायुक्त समावेशी सामुदायिक शौचालय तैयार

124
0

शौचालय में दिव्यांगजनो के लिए भी सुविधा है

जशपुरनगर 27 दिसम्बर 2020

दूरस्थ अंचल के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वछता के प्रति जागरूक करने के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा । जिला प्रशासन और कलेक्टर श्री महादेव कावरे और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के एस मंडावी के दिशा-निर्देश में हाइवे शौचालय , दिव्यांग शौचालय और गांव में जिनके  घरों में शौचालय नहीं वहां शौचालय निर्माण किया जा जशपुर विकास खंड में ग्राम पंचायत रायडीह के हाइवे रोड पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 5 लाख की लागत से हाइवे  समावेश सामुदायिक शौचालय बनाया  गया है। इसमें दिव्यांग जनों के लिए भी सुविधा उपलब्ध कराई गई। साथ ही ट्रेन के रुप में आकर्षक कलाकृति की गई। जशपुर जिले में 5 लाख की लागत से हाइवे समावेश सामुदायिक शौचालय 8 और 10 लाख की लागत से 8 शौचालय का कुल 16, शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। इसी प्रकार गांव में लोगों की सुविधा को देखते हुए 268 शौचालय भी बनाया जा रहा है। इसके लिए 3 तीन लाख 50 हजार की स्वीकृति दी गई है।