Home छत्तीसगढ़ बाबा गुरु घासीदास ने समाज को एकता,भाईचारे तथा समरसता का संदेश दिया-विधायक...

बाबा गुरु घासीदास ने समाज को एकता,भाईचारे तथा समरसता का संदेश दिया-विधायक आशीष छाबड़ा

157
0

विभिन्न विकास कार्यो हेतु विधायक ने दिये ग्राम बावनलाख को 25 लाख एव ग्राम बीजाभठ को 50 लाख रुपये की सौगात…

विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा के अंतर्गत ग्राम बावनलाख एव ग्राम बीजाभठ में आयोजित संत शिरोमणि परम् पूज्य बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में मुख्यआतिथ्य आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा शामिल हुए
विधायक आशीष छाबड़ा ने बाबा गुरु घासीदास जी की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली के कामना की
इस अवसर विधायक आशीष छाबड़ा ने उपस्तिथ ग्रामवासि,स्रोता जनो को सम्बोधित करते हुये कहा की आज बढ़ा सौभाग्य की बात है परम् पूज्य बाबा गुरु घासीदास जयंती का भव्य आयोजन रखा गया है परम् पूज्य बाबा गुरु घासीदास का जन्म छत्तीसगढ़ के गिरौदपूर में हुआ था संत शिरोमणि गुरु बाबा घासीदास जी का जीवन,उनके कार्य, उनके उपदेश आज भी प्रासंगिक हैं उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास बाबा समता, समरसता और भाईचारे का प्रतीक है। बाबा घासीदास जी ने ‘मनखे-मनखे एके बरोबर के वचनामृत से सारा संसार को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। तत्कालीन समय में मानव-मानव में भेद, समाज में व्याप्त कुरीतियां, रूढिवादिता, सामाजिक विषमता को दूर करने का प्रयास किया, वहीं उन्होंने सत्य ही मानव का आभूषण है कि अमृत वचन से जनमानस में सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाया। उन्होंने पंथी के माध्यम से सतनाम का संदेश और आराधना का उल्लेख करते हुए कहा कि पंथी नृत्य जनमानस में शांति, एकता और सत्य की राह पर चलने का संदेश देता है।बाबा ने समाज के लोगों को सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा दी,उन्होंने न सिर्फ सत्य की आराधना की, बल्कि समाज में नई जागृति पैदा की और अपनी तपस्या से प्राप्त ज्ञान और शक्ति का उपयोग मानवता की सेवा के कार्य में किया, इसी प्रभाव के चलते लाखों लोग गुरु घासीदास बाबा के अनुयायी हो गए,संत बाबा गुरु घासीदास ने समाज में व्याप्त कुप्रथाओं का बचपन से ही विरोध किया,उन्होंने समाज में व्याप्त छुआछूत की भावना के विरुद्ध ‘मनखे-मनखे एक समान’ का संदेश दिया,छत्तीसगढ़ राज्य में गुरु घासीदास की जयंती 18 दिसंबर से माह भर व्यापक उत्सव के रूप में समूचे राज्य में पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जाती है,गुरु घासीदास बाबा का जीवन-दर्शन युगों तक मानवता का संदेश देता रहेगा,ये आधुनिक युग के सशक्त क्रान्तिदर्शी गुरु थे, इनका व्यक्तित्व ऐसा प्रकाश स्तंभ है, जिसमें सत्य,अहिंसा,करुणा तथा जीवन का ध्येय उदात्त रुप से प्रकट है,बाबा के बताए मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति ही अपने जीवन में अपना तथा अपने परिवार को आगे बढ़ा पायेगा, गुरु घासीदास बाबा ने कहा था कि हमे नशा-पान का सेवन नही करना चाहिए,सदा सादा जीवन जीना चाहिए हम सभी को बाबा जी बताये मार्ग मे चल कर अपने जीवन को सफल बनाना है
साथ विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्राम बावनलाख मे विधायक निधि से स्वीकृत सी.सी.रोड़ निर्माण कार्य 02 लाख, मुख़्य मार्ग से सामुदायिक भवन पहुच मार्ग निर्माण कार्य 20 लाख सहित जैतखाम में चेकर टाईल्स निर्माण कार्य हेतु विधायक निधि से 02 लाख रुपये की घोषणा किये. साथ ही साथ ग्राम पंचायत बिजाभाठ में विधायक निधि से स्वीकृत कबीर सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 05 लाख,सी.सी.रोड़ निर्माण कार्य 02 लाख,सी.सी.रोड़ निर्माण कार्य माँ महामाया गली 02 लाख,मुख्य मार्ग से सामुदायिक भवन सी.सी.पहुँच मार्ग 20 लाख,गौठान निर्माण कार्य 8.65 लाख,चबुतरा निर्माण कार्य 12 लाख रुपये सहित जैतखाम सौदर्यीकरण कार्य हेतु 02 लाख रुपये की घोषणा किये इस अवसर हीरा वर्मा अध्यक्ष जनपद बेरला,विजय पारख,मौजीराम साहू,संतराम यादव,प्रवीण शर्मा पूर्व सरपँच,महानंद यादव,मोहित वर्मा,सुखराम वर्मा,सेतराम साहू,नरायण साहू सरपँच,जुगरु दास बंजारे,,मनोज बंजारे, पवन साहू,छोटू राम साहू,घनस्याम साहू,तखत राम साहू,इंदरचंद जैन,मूलचंद साहू,चुन्नू राम साहू,भागवत दास महिलांगे,शत्रुहन बंजारे, संतु कोशले,भारत दास घृतलहरे,महरण दिवाकर,शिवकुमार पाटिल, कुमार दास,गंगा प्रसाद कोशले,राजेन्द्र कुमार घृतलहरे,पुसिया कुर्रे सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासि उपस्थित रहे