Home छत्तीसगढ़ BEMETARA:कोदवा में पकडाया सट्टा पट्टी लिखते हुए दो आरोपी, नगदी 10,120रूपये सट्टा-पट्टी...

BEMETARA:कोदवा में पकडाया सट्टा पट्टी लिखते हुए दो आरोपी, नगदी 10,120रूपये सट्टा-पट्टी व डांट पेन जप्त

189
0

4 (क) जुआ एक्ट के तहत थाना साजा पुलिस की कार्यवाही- 02 प्रकरण में 02 आरोपियों से कुल नगदी जुआ एक्ट के तहत थाना साजा पुलिस की

कार्यवाही- 02 प्रकरण में 02 आरोपियों से कुल
नगदी रकम 10,120/- रू. एवं सट्टा- पट्टी व डांट
पेन जप्त
बेमेतरा:पुलिस अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग पटेल के
निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री
विमल कुमार बैस, एसडीओपी बेरला श्रीमती
ममता देवांगन के मार्गदर्शन में समस्त थाना/चौकी
प्रभारियो के द्वारा प्रतिदिन पुरे जिले में अवैध शराब,
जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा
रही है जिसके तहत थाना साजा पुलिस को जरिये
मुखबीर से सुचना मिला कि ग्राम कोदवा आम
जगह पर चेतन भारती एवं रमेश बंजारे अंको पर से
रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा-
पट्टी लिख रहे है कि सूचना पर थाना साजा पुलिस
द्वारा घटना स्थल पहुंचकर घेराबंदी कर मौके पर रेड
कार्यवाही किया गया।

  1. आरोपी चेतन भारती पिता शिव प्रसाद भरती
    उम्र 30 साल साकिन कोदवा थाना साजा के पास
    से नगदी 5030/- रू. सटटा पटटी, डांट पेन
    आरोपी 02. रमेश बंजारे पिता अवध बंजारे उम्र 40
    साल साकिन चिखला थाना साजा जिला बेमेतरा
    के पास से नगदी रकम 5090/- रूपये व सटटा
    पटटी, डाट पेन कुल जुमला रकम 10,120/- रूपये
    व सट्टा पट्टी एवं डाट पेन को जप्त कर दोनो आरोपी
    के विरूद्ध 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही
    किया गया।
    उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी साजा निरीक्षक
    हरप्रसाद पांडेय, चौकी प्रभारी देवकर उप. निरी.
    बी.आर. ठाकुर, आरक्षक गोपाल ठाकुर, संतोष
    धीवर, मुकेश पाल, श्रवण वर्मा, जयकिशन साहू
    एवं अन्य स्टाफ शामिल थे।