दुर्ग। वार्ड क्रमांक 4 गया नगर में लगभग 2 करोड़ की लागत से निर्माणधीन सर्वसुविधा युक्त मांगलिक भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण करने आज विधायक गजेंद्र यादव कार्य स्थल विद्युत सब स्टेशन परिसर गया नगर पहुंचकर भवन निर्माण कार्य की जानकारी लेकर लोगो को सुविधा व वास्तु के अनुरूप भवन बनाने तथा पार्किंग का विशेष ध्यान रखते हुए गुणवत्ता के साथ कार्य मे तेजी लाने अधिकारियो को निर्देश दिए इस दौरान निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल सभापति श्याम शर्मा,वार्ड पार्षद एवं जलगृह प्रभारी श्रीमती लीना देवांगन पूर्व सभापति दिनेश देवांगन एमआईसी सदस्य शिव नायक पार्षदगण कमल देवांगन कुलेश्वर साहू,गुड्डू यादव कार्यपालन अभियंता आरके जैन सहायक अभियंता ठाकुर उप अभियंता विकास दमाहे,मंडल अध्यक्ष कमलेश फेकर,महामंत्री अमित पटेल सहित वार्ड के प्रमुख लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्रीमती लीना देवांगन ने सभी वर्गो के सुविधा के लिए बन रहे शहर के एकमात्र सर्व सुविधा के लिए विधायक गजेंद्र यादव के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए मठपारा राजीव नगर गया नगर क्षेत्र के लोगो को उरला बघेरा जाने के लिए घुमावदार रोड से राहत मुक्तिधाम के पीछे डोंगिया बाधा तालाब पार के नया एप्रोच रोड बनाने ज्ञापन सौंपा।उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष लगभग 12 हजार वर्ग फीट से अधिक क्षेत्रफल में बनने वाले उक्त मांगलिक भवन सहित अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन करने स्वयं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आए थे और उनके हाथों गया नगर से लगे मठपारा कबड्डी मैदान में विकास उत्सव के तहत गरिमामय समारोह में आधारशीला रखे गए थे जिसके कुछ माह पश्चात से ही भवन निर्माण कार्य शुरू हो गया था और भवन का अब पीलिंथ वर्क कार्य पूरा हो चूका है तथा फिलिंग का कार्य जारी है ए मांगलिक भवन के बन जाने से आस पास के वार्ड ही नही बल्कि शहर के लोगो को भी शादी व्याह जैसे बड़े आयोजन में लाभ मिलेगा।