Home छत्तीसगढ़ विधायक रिकेश सेन ने विकास कार्यों के लिए 95 लाख स्वीकृत कराया

विधायक रिकेश सेन ने विकास कार्यों के लिए 95 लाख स्वीकृत कराया

2
0

दुर्ग। वैशाली नगर विधानसभा अंतर्गत निगत जोन-2 के राम नगर मुक्तिधाम के समीप रोड, नाली और पुलिया निर्र्माण के लिए 95 लाख रूपये की स्वीकृति मिल गई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने बताया की 15 वें वित्त आयोग अनटाईड ग्राण्ट(निर्माण कार्य) अंतर्गत निर्माण कार्य हेतु संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास ने यह अनुमति प्रदान की है। श्री सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि आंबटित राशि से मुक्तिधाम के समीप गणेश मंच से गणेश चन्द्राकर निवास, तैलिक भवन के सामने गली एवं प्रगति स्पोर्र्टस के पास रोड, नाली एवं पुलीया निर्माण कार्य होगा। बहुप्रतीक्षित इस कार्य का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा गया था जिस पर नगरीय निकाय मंत्री अरून साव ने आवयश्कता व मांग अनुरूप तत्काल कार्य स्वीकृति दी है। इसके लिए विधायक रिकेश सेन उप मुख्यमंत्री अरूण साव का आभार जताया।