Home छत्तीसगढ़ महापौर अलका बाघमार ने निगम में रिफ्यूज कंपैक्टर मशीन का किया उद्घाटन,हरी...

महापौर अलका बाघमार ने निगम में रिफ्यूज कंपैक्टर मशीन का किया उद्घाटन,हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

2
0
दुर्ग. नगर पालिक निगम, महापौर श्रीमती अलका बाघमार द्वारा आज आयुक्त सुमित अग्रवाल, प्रभारी ज्ञानेश्वर ताम्रकर,नरेंद्र बंजारे,शेखर चन्द्राकर,नीलेश अग्रवाल के साथ मंगलवार को नगर निगम के रिफ्यूज कंपैक्टर मशीन,ट्रक माउंटेड सक्शन मशीन का उद्घाटन किया. मशीन के उद्घाटन के मौके पर महापौर ने कहा नगर निगम बेहतर काम कर रही है. निगम डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की योजना लाई है.जिसके तहत घर-घर जाकर कूड़ा उठाया जा रहा है बात दे कि जिससे जीरो वेस्ट के आसपास बिखरा नहीं रहेगा. कंपैक्टर मशीन से उसे एक जगह इकट्ठा करके डंपिंग  तक पहुंचाया जाएगा.पूर्व में उपलब्ध सक्शन मशीन नगर निगम में जो अभी वर्तमान में है उसे यहां अपग्रेड जेट्टिंग मशीन है जिसमें पानी की भी व्यवस्था मशीन के भीतर मशीन में रखी गई है।जहां प्रेशर से पानी मार के मलबे को तोड़कर , मलबा को घोलकर सेप्टिक टैंक की सफाई और अच्छे तरीके से की जा सकेगी।सक्शन मशीन में ओवर हेड टैंक की सफाई के अलावा बड़ी नालियों से भी जहां रापा वगैरा नही घुसता वहाँ से सक कर निकाला जाएगा।कम्पेक्टर मशीन में 10 गाड़ी के कचरे को कम्प्रेस कर के एक गाड़ी के लायक बनाकर डिस्पोज़ होगा।इस अवसर पर पार्षद देवनारायण तांडी,खालिक रिजवी,सावित्री दमाहे,सजंय अग्रवाल,विजयंत पटेल, सहायक अभियंता आरके जैन, कर्मशाला अधीक्षक शोएब अहमद, सूरज सारथी अन्य मौजूद रहें।