Home छत्तीसगढ़ हिंदुओं पर कायराना हमला किसी शर्त पर बर्दाश्त नहीं : अभाविप

हिंदुओं पर कायराना हमला किसी शर्त पर बर्दाश्त नहीं : अभाविप

8
0

डोंगरगढ़। जम्मू कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन क्षेत्र में मंगलवार को हिंदू पर्यटकों को पर हुए बर्बर आतंकी हमले में धर्म पूछ कर निर्दोष हिंदू सैलानियों को गोली मार कर हत्या कर दिया गया, जिसमें 26 नागरिकों की निर्मम हत्या कर दी गई, जिसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई डोंगरगढ़ द्वारा पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, जैसे नारे के साथ बड़ी संख्या में नगर के जयस्तंभ चौक में उपस्थित हो कर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही मृत सैलानियों को कैंडल जलाकर मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। साथ ही घायल पर्यटकों के स्वस्थ लाभ की कामना की।
उक्त सभा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत सह संयोजक सामाजिक समरसता विभाग प्रकाश यादव ने कहा यह घटना सामाजिक समरसता और सभ्यतागत मूल्यों पर कुठाराघात है, जिसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
डोंगरगढ़ के पूर्व विधायक व प्रदेश महामंत्री रामजी भारती ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत माता का मुकुट है कश्मीर और भारत माता की मुकुट पर यह जो दाग आतंकियों द्वारा लगाया गया है, वह बहुत ही निंदनीय है निहत्थे सैलानियों पर किया गया अत्याचार की मैं कड़ी निंदा करता हूं, यह प्रहार केवल मारे गए हिंदुओं पर नहीं, बल्कि देश के 130 करोड़ हिंदुओं पर प्रहार है, जिसका जवाब देने का समय आ गया है, हम हिंदुओं को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक होने की आवश्यकता है, हमले में शहीद हुए सैलानियों को मैं सच्ची श्रद्धांजलि देता हूं और घायल जन सामान्य और सैलानियों के जल्द स्वस्थ लाभ की कामना करता हूं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ के प्रदेश सहमंत्री व राजनांदगांव विभाग संयोजक अमन बृज नामदेव ने कहा ये कायराना आतंकी हमला सिर्फ पर्यटकों पर नहींए बल्कि पूरे भारत पर हमला है। इन आतंकियों और उनके सरपरस्तों को ऐसा जवाब मिलना चाहिए कि फिर कभी हिंदुस्तान की तरफ आंख उठाने की हिम्मत न हो। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केंद्र सरकार से यह मांग करता है कि हमले में संलिपित आतंकियों और उनके स्थाई सहयोगियों की पहचान कर कठोर से कठोर दंड सुनिश्चित किया जाए। हमले में शहीद हुए निहत्थे हिंदू सैलानियों को मैं अभाविप की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं और घायल सैलानियों के लिए मां बम्लेश्वरी देवी से जल्द स्वस्थ लाभ की कामना करता हूं।
मुस्लिम समाज से उपस्थित शेख सरफारज ने मारे गए हिंदू सैलानियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी घटना मानव समाज को शर्मशार करने वाली घटना है, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है, जिसका मैं कड़ी से कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं और हमले में शहीद हुए सैलानियों को अपनी ओर से अपने परिवार व समाज को ओर से श्रद्धांजलि देता हूं।
उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड संघचालक जागेश्वर निषाद सहित सभी स्वयंसेवक बंधु व भाजपा से पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अमित जैन, वर्तमान मंडल अध्यक्ष जसमीत सिंह बन्नोआना, नगर के प्रथम नागरिक नगर पालिका अध्यक्ष रमन डोंगरे, उपाध्यक्ष उमा महेश व पूरा शहर मंडल व सभी मोर्चा के कार्यकर्ता, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्वा समर्थ कुश मालेकर, दिव्या ठाकुर, दीपेश, ओम, लवकुश, निखिल अन्य कार्यकर्ता सहित विश्व हिंदू परिषद से जिला अध्यक्ष तरुण हथेल, नगर अध्यक्ष बालमुकुल तराने, बजरंग दल नगर संयोजक ऋषभ डकहा एकल अभियान संच प्रमुख विनीत यादव, मातृ प्रमुख अचला सिंह ठाकुर, सभी धार्मिक सामाजिक संगठनों के प्रमुख कार्यकर्ता, मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति के ट्रस्टी संग सर्व सामाजिक प्रबुद्धजन, सभी पत्रकारगण नगर भर के जन सामान्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।